Dal Lake Boat Capsized: जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर और आस-पास के इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश ने लोगों के सामने मुश्किलें खड़ी कर दी. तूफानी हवाओं के कारण पेड़ उखड़ गए और शिकारा नावें पलट गईं.
इस हादसे में बाप-बेटे झील में गिर गए. स्थानीय लोगों और बचाव दल ने पिता को सुरक्षित बाहर निकाल लिया, लेकिन बेटे का पता नहीं चल पाया है. उसकी तलाश के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.
मौके पर मौजूद एक शख्स ने कहा, ''तूफान की वजह से नाव पलट गई. उसमें दो लोग सवार थे. फिर तीन चार लोगों ने बचाने के लिए छलांग लगाई. बाप उसका पहले डूब गया, बेटा उसे लाने के लिए गया. बेटा डूब गया और बाप बच गया. चार लोगों ने उन्हें बचाया, उसे ऊपर लाया गया.''
अधिकारियों ने बताया कि बड़े पैमाने पर बचाव अभियान चल रहा है. साथ ही लोगों को सतर्क रहने और खराब मौसम के दौरान जलाशयों में जाने से बचने की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि एसडीआरएफ की टीमें और स्थानीय गोताखोर लापता लड़के का पता लगाने के लिए डल झील में अपना खोज अभियान जारी रखे हुए हैं.
हवाई उड़ानें प्रभावित
श्रीनगर हवाई अड्डे के अधिकारी ने बताया कि खराब मौसम का असर हवाई उड़ानों पर भी पड़ा है. इंडिगो के दो उड़ानों 6E896/2305 (दिल्ली-श्रीनगर-दिल्ली) और 6E214 (मुंबई-श्रीनगर-जम्मू) को क्रमशः चंडीगढ़ और दिल्ली डायवर्ट किया गया है. तेज हवाओं के कारण कई पेड़ उखड़ गए, जिससे भारी यातायात जाम हो गया. हालांकि सड़क साफ करने के बाद यातायात बहाल कर दिया गया है.
दो घंटे चली हवाएं
मौसम पर्यवेक्षक ने कहा कि तेज हवाएं करीब दो घंटे तक चलीं, जिससे काफी नुकसान हुआ. तूफान के कारण कई इलाकों में कुछ समय के लिए बिजली भी गुल हो गई, जिससे मुश्किलें और बढ़ गईं.