Continues below advertisement

आम आदमी पार्टी जम्मू-कश्मीर ने मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के नेतृत्व वाली निर्वाचित सरकार से अपील की है कि वह तुरंत डोडा का दौरा करें और जमीनी हालात का जायज़ा ले, पार्टी का आरोप है कि डोडा में लगातार जारी कर्फ्यू और प्रशासन के सख्त व्यवहार के चलते आम लोग परेशान है. पार्टी ने आम लोगो से पार्टी नेता और डोडा विधायक मेराज मलिक की गिरफ्तारी का विरोध करने की भी अपील की है.

आप जम्मू-कश्मीर के प्रवक्ता मुद्दसिर हसन ने मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला से जमीनी हालात का जायजा लेने के लिए डोडा का दौरा करने की अपील करते हुए कहा, "हमें डोडा जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है, और यहाँ तक कि हमारी आवाज़ भी दबाई जा रही है क्योंकि हमें मीडिया से खुलकर बात करने की इजाज़त नहीं है."

Continues below advertisement

मुख्यमंत्री ख़ुद जमीनी हालात का लें जायजा

प्रवक्ता ने कहा,"जम्मू-कश्मीर सरकार से हमारी सीधी-सी अपील है कि वह एक आपातकालीन विधानसभा सत्र बुलाएं, यह सुनिश्चित करे कि माननीय मुख्यमंत्री डोडा का दौरा करें और खुद जमीनी हालात का जायजा लें." मीडिया को संबोधित करते हुए, मुद्दसिर ने जम्मू-कश्मीर के लोगों से अनुरोध किया, "आप जहां भी हों, मेहराज मलिक के समर्थन में अपनी आवाज़ उठाएं"

मुद्दसिर हसन ने पार्टी सांसद की नज़रबंदी और गुरुवार (11 सितंबर) को श्रीनगर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस और धरना-प्रदर्शन की इजाज़त न दिए जाने का हवाला देते हुए लोकतांत्रिक आवाजों के दमन की भी निंदा की.

'बीजेपी की है तानाशाही'

हमारे मौजूदा सांसद संजय सिंह जी को मीडिया से बात करने की इजाज़त नहीं दी गई, यहाँ तक कि दिल्ली के पूर्व मंत्री और जम्मू-कश्मीर प्रभारी इमरान हुसैन जी को भी मीडिया से बात करने से रोका गया. यह बीजेपी की तानाशाही है. आम आदमी की आवाज़ को इस हद तक कुचला जा रहा है कि हमें बोलने तक नहीं दिया जा रहा है, और मीडिया संस्थानों को निर्देश दिए जा रहे हैं कि वे हमें कवर न करें. उन्होंने मेहराज मलिक पर पब्लिक सेफ्टी एक्ट (PSA) लगाए जाने की कड़ी आलोचना करते हुए इसे हमारे देश के लोकतंत्र पर एक गंभीर प्रश्नचिह्न बताया.