राज्यसभा चुनाव में एक सीट पर बीजेपी से हार के ठीक दो दिन बाद, जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने अब कहा है कि जम्मू-कश्मीर को फिर से राज्य का दर्जा मिलने की उम्मीदें हर गुजरते दिन के साथ कम होती जा रही हैं.

Continues below advertisement

जम्मू-कश्मीर विधानसभा ऑफिस के अंदर मीडिया से बात करते हुए, जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने यह कहकर सबको चौंका दिया कि वह पहले दिन से ही जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा वापस मिलने के मुद्दे पर उम्मीद कर रहे थे, लेकिन जैसे-जैसे इसमें देरी हो रही है, उम्मीदें हर गुजरते दिन के साथ कम होती जा रही हैं.

अब तक राज्य का दर्जा वापस न मिलने पर मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा, 'मैं पहले दिन से ही राज्य का दर्जा वापस मिलने की उम्मीद कर रहा हूं, लेकिन लगातार हो रही देरी से मेरा भरोसा कम हो रहा है.'  

Continues below advertisement

मियां अलताफ के बयान पर दी प्रतिक्रिया

उन्होंने सांसद मियां अल्ताफ के बयान पर भी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उन्होंने उनसे फोन पर बात की थी. उन्होंने आगे कहा, 'वह मेरे पिता जैसे हैं. उन्होंने कुछ भी गलत नहीं कहा है और मुझे वैसे ही सलाह दी है जैसे मेरे पिता देते हैं.'

नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) के सीनियर नेता और सांसद मियां अल्ताफ अहमद ने रविवार को मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के नेतृत्व वाली सरकार को अपनी परफॉर्मेंस सुधारने और लोगों की समस्याओं को तुरंत हल करने के लिए कदम उठाने की सलाह दी थी, साथ ही भर्ती प्रक्रिया में खराब परफॉर्मेंस के लिए सरकार की आलोचना भी की थी. 

बता दें मियां अल्ताफ ने भर्ती प्रक्रिया में देरी के लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा था कि इससे जम्मू-कश्मीर के कई पढ़े-लिखे बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिलता.

आगा रुहुल्लाह पर क्या बोल गए सीएम अब्दुल्ला

जब सांसद आगा रुहुल्लाह के इसी तरह के बयान के बारे में पूछा गया, तो सीएम उमर ने कहा कि मियां अल्ताफ और आगा रुहुल्लाह में बहुत फर्क है. नेशनल कॉन्फ्रेंस के सांसद आगा सैयद रुहुल्लाह ने रविवार को मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला पर जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा वापस दिलाने के पार्टी के वादे को नजरअंदाज करने और बीजेपी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के साथ नजदीकी बढ़ाने का आरोप लगाया था.

श्रीनगर में एक कार्यक्रम में बोलते हुए रुहुल्लाह ने कहा था कि लोगों के अधिकारों को वापस दिलाने के लिए चुनाव से पहले की लड़ाई अब छोड़ दी गई है और रूटीन गवर्नेंस से कुछ फैसले टल सकते हैं, जो काम एक साल में हो सकते थे, उन पर ध्यान नहीं दिया गया है. उमर अब्दुल्ला ने उन सुझावों को खारिज कर दिया कि जम्मू-कश्मीर में चार राज्यसभा सीटों के चुनाव के लिए उनकी नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) और बीजेपी के बीच कोई समझौता हुआ था.

क्रॉस वोटिंग पर क्या बोले उमर अब्दुल्ला?

पिछले हफ्ते हुए चुनाव में NC ने तीन सीटें जीतीं, जबकि बीजेपी एक सीट जीतने में कामयाब रही. इन आरोपों को खारिज करते हुए, 'बीजेपी के साथ राज्यसभा चुनावों को लेकर कोई समझौता नहीं हुआ था. समझें कि नेशनल कॉन्फ्रेंस जम्मू और कश्मीर में एकमात्र ऐसी पार्टी है जो बीजेपी का डटकर मुकाबला करती है. कोई और ऐसा नहीं कर रहा है.'

अब्दुल्ला ने कहा कि वह चाहते हैं कि उनकी सरकार और केंद्र के बीच संबंध अच्छे रहें ताकि गवर्नेंस पर कोई असर न पड़े. हालांकि, उन्होंने यह भी बताया कि सरकारों के बीच संबंधों और NC और बीजेपी के बीच संबंधों में बहुत बड़ा अंतर है. उन्होंने कहा, 'NC और बीजेपी के बीच कोई संबंध नहीं है, और भविष्य में भी नहीं बनेगा.'

सज्जाद गनी लोन के आरोप दी प्रतिक्रिया

हंदवाड़ा के MLA सज्जाद गनी लोन के इस आरोप पर कि राज्यसभा चुनाव एक 'फिक्स्ड मैच' था. अब्दुल्ला ने कहा कि उन्हें समझ नहीं आता कि कोई व्यक्ति ऐसे चुनाव पर टिप्पणी क्यों करेगा, जिसमें वह खुद हिस्सा लेने को तैयार नहीं था. 

उमर अब्दुल्ला ने सज्जाद गनी लोन पर कटाक्ष करते हुए कहा कि, 'पहले वह बताएं कि बीजेपी की मदद करने की उनकी क्या मजबूरी थी. अगर वह मैच फिक्सिंग नहीं चाहते थे, तो उन्हें अपना वोट डालना चाहिए था, आपने तो वोटिंग शुरू होने से बहुत पहले ही नतीजा घोषित कर दिया था.' क्या आप भी मैच फिक्सिंग का हिस्सा थे? फिर भी हमने मुकाबला किया. 

उन्हें अल्लाह या भगवान को जवाब देना होगा- उमर अब्दुल्ला

उमर ने आगे कहा कि, मुश्किल तब शुरू हुई जब MLA हंदवाड़ा बाहर बैठ गए. उसके बाद बीजेपी को सिर्फ 29 वोटों की जरूरत थी, और उनके पास 28 थे. एक या दो वोट उनके लिए आसान होते, लेकिन मुझे नहीं लगा था कि उन्हें चार मिलेंगे. अब जिन चार लोगों ने अपना जमीर बेचा है, उन्हें अल्लाह या भगवान को जवाब देना होगा,' 

NC नेता ने कहा कि वह चाहते हैं कि उन विधायकों के नाम सार्वजनिक हों जिन्होंने क्रॉस-वोटिंग की या जानबूझकर अपने वोट खराब किए. 'चार वोट बीजेपी के पक्ष में गए, तीन ने जानबूझकर अपने वोट खराब किए. साफ है कि बीजेपी ने लोगों को लुभाने की कोशिश की. उन्हें किस आधार पर लुभाया गया, इसका जवाब सिर्फ बीजेपी ही दे सकती है,' उन्होंने आगे कहा.