Omar Abdullah on Operation Sindoor: पहलगाम हमले का बदला लेते हुए भारत ने पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक की जिसको नाम दिया गया- 'ऑपरेशन सिंदूर'. इसके मद्देनजर जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने बड़ा एक्शन लिया है. सीएम उमर अब्दुल्ला ने आज (बुधवार, 7 मई) की सुबह 11.00 बजे श्रीनगर में एक इमरजेंसी कैबिनेट बैठक बुलाई है, जिसकी वे खुद अध्यक्षता करेंगे. इससे पहले 10.00 बजे उन्होंने अधिकारियों के साथ रिव्यू मीटिंग की.

जम्मू-कश्मीर इमरजेंसी बैठक में क्या होगा?माना जा रहा है कि सीएम उमर अब्दुल्ला द्वारा बुलाई गई यह बैठक संभवतः पाकिस्तान से सटे इलाकों में मौजूदा स्थिति पर चर्चा करने के लिए होगी. यहां बढ़ते तनाव और वहां चल रही सैन्य कार्रवाई के बीच मौजूदा स्थिति पर सीएम उमर अब्दुल्ला की नजर है. 

सीएम उमर अब्दुल्ला ने दी जानकारी जम्मू-कश्मीर नेशनल कांफ्रेंस के आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा गया, "सीमा और नियंत्रण रेखा क्षेत्रों में स्थिति का आकलन करने के लिए एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की. उन्होंने अधिकारियों को नागरिक सुरक्षा को प्राथमिकता देने, बुनियादी ढांचे को बढ़ाने और किसी भी उभरती चुनौतियों के लिए त्वरित, समन्वित प्रतिक्रिया सुनिश्चित करने का निर्देश दिया."

अब 11.00 बजे होगी बैठककैबिनेट की आपात बैठक जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा के मद्देनजर रखी गई है. इस बैठक में कैबिनेट मंत्री चर्चा कर यह तय करेंगे कि पाकिस्तान से बदला लेने के बीच जम्मू-कश्मीर की जनता को सुरक्षित कैसे रखा जाए. इसके लिए क्या क्या कदम उठाए जा सकते हैं. बहरहाल, कैबिनेट क्या फैसले लेती है, यह मीटिंग के बाद ही पता चल सकेगा.

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर पर घोड़ेवाले आदिल हुसैन के पिता ने कहा, 'आतंकियों को...'