Jammu Kashmir Former DGP on Operation Sindoor: पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेते हुए हमारी इंडियन आर्मी ने पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) में 9 जगहों पर एयर स्ट्राइक की. इस मुंहतोड़ जवाबी हमले में पाकिस्तान और पीओके में मौजूद आतंकियों के ट्रेनिंग कैंप ध्वस्त कर दिए गए. इसको लेकर जम्मू-कश्मीर के पूर्व डीजीपी ने कहा कि अब पाकिस्तान को सीख ले लेनी चाहिए.
जम्मू कश्मीर के पूर्व डीजीपी शेश पॉल ने कहा, "मैं समझता हूं भारत ने जिस बदले का वादा किया था वो लिया. तीनों आर्म्ड फोर्सेस ने इसमें हिस्सा लिया और पाकिस्तान और PoK मिलाकर लगभग 9 टारगेट्स को हिट किया है. लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के ट्रेनिंग कैंप को टारगेट किया गया. पाकिस्तान आर्मी के किसी सिविलियन एरिया को हिट नहीं किया गया है."
'आप कहीं भी जाकर छुप जाइए, हम ढूंढ निकालेंगे'उन्होंने आगे कहा, "मैं समझता हूं भारत ने दुनिया को अपनी क्षमता दिखाई है और हमारी आर्म्ड फोर्सेस सक्षम हैं इनसे बदला लेने के लिए. पाकिस्तान को इससे सबक सीखना चाहिए कि हम चाहें तो आपको कहीं से भी हिट कर सकते हैं. आप कहीं भी जाकर छुप जाइए. आप आतंक फैलाएंगे तो उसका जवाब ऐसे ही दिया जाएगा."
जानकारी के लिए बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर में कुख्यात आतंकी मसूद अजहर के परिवार के 14 लोगों के मारे जाने का दावा है. मरने वालों में मसूद अजहर के भाई की पत्नी और बेटा शामिल हैं. वहीं, भाई भी गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: Operation Sindoor: पाकिस्तान में ऑपरेशन सिंदूर के बाद जम्मू और कश्मीर में स्कूल-कॉलेज बंद | 10 बड़ी बातें