Omar Abdullah News: दिल्ली की उड़ान, लेकिन मंजिल बन गई जयपुर. जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला को लेकर जा रही इंडिगो की फ्लाइट अचानक दिल्ली की बजाय जयपुर में लैंड हुई, जिससे खुद सीएम अब्दुल्ला खासे नाराज नजर आए.
बता दें कि यह पूरी घटना उस वक्त घटी जब इंडिगो की एक फ्लाइट जम्मू से दिल्ली के लिए रवाना हुई थी. लेकिन दिल्ली एयरपोर्ट पर फ्लाईट्स के भीड़ के कारण लैंड कराने का जगह उस समय नहीं मिला जिसके चलते फ्लाइट को दिल्ली ना लैंड कराके जयपुर डायवर्ट कर दिया गया, जहां वह देर रात करीब 1 बजे लैंड हुई.
देरी और असुविधा से नाराज हुए उमर अब्दुल्ला
जयपुर एयरपोर्ट पर कुछ देर इंतजार के बाद फ्लाइट रात 2 बजे दोबारा दिल्ली के लिए रवाना हुई और आखिरकार दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड कर सकी. लेकिन इस देरी और असुविधा से खफा सीएम उमर अब्दुल्ला काफी नाराज हो गए. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपना गुस्सा जाहिर किया.
दिल्ली एयरपोर्ट के व्यावस्था की निंदा
उन्होंने पोस्ट करते हुए दिल्ली एयरपोर्ट की निंदा की. उन्होंने कहा कि तीन घंटे हवा में रहने के बाद हमें जयपुर डायवर्ट कर दिया गया और अब मैं सुबह 1 बजे विमान की सीढ़ियों पर खड़ा होकर ताजी हवा का आनंद ले रहा हूं. पता नहीं हम यहां से कब निकलेंगे.”
ये परिचालन अराजकता है- उमर अब्दुल्ला
सीएम उमर अब्दुल्ला ने इसे सीधा तौर पर “परिचालन अराजकता” बताया और दिल्ली एयरपोर्ट पर फैली अव्यवस्था पर सवाल खड़े किए. उनकी इस तीखी प्रतिक्रिया ने सोशल मीडिया पर भी हलचल पैदा कर दी है, जहां लोग एयरपोर्ट की स्थिति और यात्रियों की सुविधाओं को लेकर अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
अब निगाहें इस बात पर हैं कि एयरपोर्ट अथॉरिटी या इंडिगो की तरफ से इस पर क्या सफाई या प्रतिक्रिया आती है. लेकिन फिलहाल, एक बात साफ है कि उमर अब्दुल्ला की यह उड़ान उन्हें सीधे गंतव्य पर नहीं, बल्कि एक सिस्टम की खामियों के बीच ले गई, जो शायद आम यात्रियों के लिए भी रोजमर्रा की परेशानी बनती जा रही है.