जम्मू के किश्तवाड़ के चशोती इलाके में बादल फटने से आई बाढ़ पर नेशनल कॉन्फ्रेंस प्रमुख फारूक अब्दुल्ला की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से ग्लोबल वॉर्मिंग के मुद्दे पर गंभीरता से सोचने की अपील की है.
श्रीनगर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान फारूक अब्दुल्ला ने कहा, "मैं प्रधानमंत्री से कहना चाहूंगा कि वे ग्लोबल वार्मिंग के मुद्दे को बहुत गंभीरता से लें. पहाड़ी इलाकों में यह बहुत आम हो गया है. इससे निपटने के लिए कोई न कोई तरीका तो निकालना ही होगा. इसलिए मैं उनसे इस दुख की घड़ी में यह सोचने की अपील करता हूं कि इसका समाधान कैसे किया जा सकता है."
LG मनोज सिन्हा ने क्या कहा?
वहीं इस प्राकृतिक आपदा को लेकर एलजी मनोज सिन्हा ने अपने एक्स पर लिखा, "चशोती, किश्तवाड़ में बादल फटने से व्यथित हूं. शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं. सिविल, पुलिस, सेना, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ अधिकारियों को बचाव एवं राहत अभियान को तेज करने और प्रभावितों को हर संभव सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए."
अब तक 30 लोगों की गई जान
बता दें कि जम्मू के किश्तवाड़ में चशोती गांव में बादल फटने से अभी तक 30 लोगों की जान चली गई है. वहीं करीब 100 लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. हादसे को लेकर अब किश्तवाड़ पुलिस ने प्रशासन के साथ मिलकर नागरिकों, तीर्थयात्रियों, खासतौर से दूर दराज इलाकों में मौजूद लोगों की मदद के लिए कंट्रोल रूम और हेल्प डेस्क एक्टिव कर दी है.
आपातकाल से निपटने के लिए पुलिस की तैनाती
इसके अलावा सभी सब-डिवीजन्स को हाई अलर्ट पर रखा गया है और भारी बारिश, भूस्खलन, बाढ़ या सड़क मार्ग ठप्प होने के हालात से निपटने के लिए पुलिस दल की तैनाती कर दी है.