Kashmir Terror Attack: जम्मू-कश्मीर में पहलगाम में आतंकी हमले के बाद बीजेपी नेता रविंदर रैना ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा है कि 'मैंने जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती इलाकों के गांवों का दौरा किया है, जो LoC से सटे हैं. पाकिस्तान लगातार भारतीय क्षेत्र में गोलीबारी करके संघर्ष विराम का उल्लंघन कर रहा है.'
उन्होंने आगे कहा, "पाकिस्तान राजौरी, पुंछ, मेंढर, नौशेरा, सुंदरबनी, अखनूर और कुपवाड़ा के इलाकों में भारतीय सीमा की ओर गोलीबारी कर रहा है. भारतीय सेना ने इस संघर्ष विराम का कड़ा और मुंहतोड़ जवाब दिया है. जम्मू-कश्मीर के लोग सेना और पुलिस के साथ मिलकर पाकिस्तान की हर साजिश और नापाक इरादे को नाकाम कर देंगे.
रविंदर रैना ने कहा कि ऐसी जानकारी आ रही है कि पाकिस्तान की ओर कई सैन्य ठिकानों और पोस्टों को तबाह कर दिया है. पाकिस्तान की सेना ने सीजफायर का उल्लघंन किया, जिसका जवाब भारतीय सेना ने दिया है. सीमा से सेट गांवों में लोग पूरी तरह से डटे हुए हैं. पाकिस्तान की नाफरमानियों और जो गुस्ताखी की है, LoC से सटे गांव के लोग काफी गुस्से में हैं. सेना और पुलिस के साथ मिलकर हम हर साजिश को विफल करेंगे.
आतंकियों के ठिकाने को पाकिस्तान की सेना ने किया बंद- रविंदर रैना
रैना ने कहा कि पूरा देश और जम्मू-कश्मीर भारतीय सेना के साथ खड़ा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीनों सेनाओं को खुली छूट दी है कि पाकिस्तान ने जो गुस्ताखी की है, इसकी सजा, इसका स्थान और समय सेना तय करेगी. पाकिस्तान ने जो गुस्ताखी की है, उसकी सजा तो वो भुगतेगा. ऐसी जानकारी आ रही है कि पाकिस्तान की सेना, जिसने आतंकियों को पीओके के अंदर ट्रैनिंग दी है. उन्होंने आतंकियों के ठिकाने को बंद करके अपने शिविरों में पनाह दी है. ऐसी खुफिया विभाग की जानकारी प्राप्त हो रही है.