Jammu Kashmir News: पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि इसने वोट हासिल करने के लिए कश्मीरी पंडितों (Kashmiri Pandits) की तकलीफ और दर्द को एक हथियार के रूप में इस्तेमाल किया है. महबूबा ने मंगलवार को कहा कि बीजेपी ने कश्मीरी पंडितों को न केवल वोट बैंक के रूप में बल्कि एक हथियार के रूप में भी इस्तेमाल किया है.


जम्मू कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती ने कहा कि पंडित समुदाय के पास खुद इतने वोट नहीं हैं लेकिन बीजेपी ने उनके दर्द और पीड़ा का इस्तेमाल किया और वोट मांगती रही.  महबूबा ने कहा कि जब से बीजेपी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार जम्मू-कश्मीर का प्रशासन अपने हाथ में लिया है उसके बाद से जो कश्मीरी पंडित यहां रहते थे, वे भी चले गए हैं क्योंकि यहां स्थिति ही ऐसी हो गई है. 


हमारे देश के हिंदू धर्मनिरपेक्ष हैं- महबूबा
महबूबा ने सवालिया लहजे में कहा कि देश में क्या हो रहा है? हमारे समुदाय के लोगों की हत्या कर दी जाती है, उन्हें मारा-पीटा जीता है, हमारी मस्जिदों और मदरसों को तोड़ दिया जाता है, घरों को ढहा दिया जाता है. हमारे देश के लोग और हमारे हिंदू भाई धर्मनिरपेक्ष हैं. उन्होंने कहा, ''वे इस पर विश्वास नहीं करते हैं, यह उन  सभी के लिए एक सबक है कि कई पंडित बहुत कठिनाई के बीच यहां रह रहे हैं. जबकि  मुस्लिम और हिंदू यहां पहले की तरह रहने के लिए तैयार हैं.''


कश्मीर पंडितों के बसाने के मुद्दे पर यह बोलीं महबूबा
कश्मीर पंडितों के घाटी लौटने के मुद्दे पर महबूबा ने कहा कि इस समुदाय को किसी सरकार से मदद की जरूरत नहीं है. हमारे कश्मीरी भाई और बहन जम्मू या किसी भी जगह कठिन हालातों में रह रहे हैं, उन्हें यहां बसाने के लिए किसी के मदद की जरूरत नहीं है चाहे वह बीजेपी की सरकार हो या फिर महबूबा मुफ्ती या किसी और की.


ये भी पढ़ें- Jammu-Kashmir: जम्मू-कश्मीर में तिहरे हत्याकांड में पूर्व कांस्टेबल गिरफ्तार, लंबे समय से थी तलाश