Jammu News:  कड़ी सुरक्षा के बीच 4,703 तीर्थयात्रियों का एक और जत्था दक्षिण कश्मीर में 3,880 मीटर की ऊंचाई पर स्थित पवित्र अमरनाथ गुफा में बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए गुरुवार सुबह रवाना हुआ. अधिकारियों ने यह जानकारी दी है. अधिकारियों ने बताया कि केन्द्रीय रिज़र्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की कड़ी सुरक्षा के बीच 156 वाहनों में तीर्थयात्री यहां भगवती नगर यात्री निवास से रवाना हुए. उन्होंने बताया कि बालटाल आधार शिविर के लिए जाने वाले 2,001 तीर्थयात्री 54 वाहनों में सबसे पहले रवाना हुए. इसके बाद कश्मीर में पहलगाम शिविर के लिए 2,702 तीर्थयात्रियों को लेकर 102 वाहनों का दूसरा काफिला रवाना हुआ. अब तक हो चुकी है 35 लोगों की हुई है मौतअधिकारियों ने बताया कि अभी तक 2.20 लाख से अधिक तीर्थयात्री पवित्र गुफा में बर्फ से बने शिवलिंग के दर्शन कर चुके हैं. बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए 43 दिन की वार्षिक यात्रा दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में पारंपरिक 48 किलोमीटर लंबे नुनवान मार्ग और मध्य कश्मीर के गांदरबल में 14 किलोमीटर लंबे बालटाल मार्ग से 30 जून को शुरू हुई थी. यात्रा के दौरान अभी तक 35 लोगों की विभिन्न वजहों से मौत हो चुकी है. इनके अलावा आठ जुलाई को गुफा मंदिर के पास अचानक आई बाढ़ में 15 तीर्थयात्रियों की जान चली गई थी. अमरनाथ यात्रा 11 अगस्त को रक्षाबंधन के अवसर पर समाप्त होगी.

Leh Airport: लेह हवाई अड्डे पर उड़ान भरने जा रहे जहाज के सामने आया कुत्ता, रद्द करनी पड़ी फ्लाइट

Heavy Rain Disrupts Hills: पहाड़ों पर कहर बनकर टूटी बारिश, जम्मू-कश्मीर से लेकर उत्तराखंड तक जनजीवन अस्त-व्यस्त