Abp C-Voter Survey Jammu Kashmir 2024: जम्मू-कश्मीर में लोकसभा का चुनाव (Lok Sabha Elections) पांच चरणों में कराया जाएगा. यह चुनाव बेहद अहम होने जा रहा है क्योंकि अनुच्छेद 370 (Article 370) को निरस्त किए जाने के बाद इस केंद्र शासित प्रदेश का यह पहला आम चुनाव होगा. यहां बीजेपी, इंडिया गठबंधन (नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस), पीडीपी और जम्मू-कश्मीर पीपुल्स कॉन्फ्रेंस मैदान में है. यहां लोकसभा की कुल पांच सीटें हैं. इन पांच सीटों पर एबीपी न्यूज के लिए सी-वोटर द्वारा सर्वे कराया गया है. 


जम्मू कश्मीर के लिए कराए गए सर्वे में इंडिया गठबंधन के खाते में तीन सीटें जाती दिख रही हैं और यहां बीजेपी दो सीटें जीत सकती है. जबकि अन्य को कोई सीट नहीं मिलेगी. यानी पीडीपी और पीपुल्स कॉन्फ्रेंस यहां कोई सीट जीतती नजर नहीं आ रही है. 


जम्मू कश्मीर में गठबंधन के तहत कश्मीर घाटी की तीन सीट नेशनल कॉन्फ्रेंस और जम्मू क्षेत्र की दो सीट कांग्रेस को दी गई हैं. दोनों ने ही अपने प्रत्याशियों का एलान कर दिया है. जबकि पीडीपी ने अकेले चुनाव लड़ने का फैसला किया है. 






किसे कितनी सीट ?
BJP    2
INDIA  3
OTH    0


दूसरी तरफ वोट शेयर से जुड़े सर्वे में बीजेपी को बड़ा फायदा होता दिख रहा है. सीट के लिहाज से वह भले ही पिछड़ती दिख रही हो लेकिन उसे इंडिया गठबंधन से ज्यादा वोट मिलते दिख रहे हैं. सर्वे के मुताबिक बीजेपी को 47 प्रतिशत और इंडिया गठबंधन को 45 प्रतिशत वोट मिल सकता है. वहीं, अन्य के खाते में 8 प्रतिशत वोट जाएगा. 


किसे कितना वोट ?
BJP     47%
INDIA   45%
OTH     8%


2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान जम्मू कश्मीर में लद्दाख भी शामिल था तो लिहाज छह सीटों के चुनावी नतीजे में तीन सीटें बीजेपी और तीन सीटें नेशनल कॉन्फ्रेंस के खाते में गई थीं जबकि कांग्रेस खाता नहीं खोल पाई थी.


(डिस्क्लेमर : abp न्यूज़ के लिए सी वोटर ने किया है देश का फाइनल ओपिनियन पोल. 11 मार्च से 12 अप्रैल तक किए गए इस सर्वे में 57 हजार 566 लोगों की राय ली गई है. सर्वे सभी 543 सीटों पर किया गया है . सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है. )


ये भी पढ़ें- Jammu Kashmir: 'पुल समय से बन गया होता तो नहीं होता नाव हादसा', मृतकों के परिजनों का फूटा गुस्सा