Mehraj Malik on Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले के बाद देशभर में आक्रोश की लहर है. एक ओर भारत ने पाकिस्तान से राजनयिक संबंध कम करने का फैसला लेते हुए, सिंधु जल संधि रोकने का ऐलान किया है. इससे भारत की ओर से पाकिस्तान जाने वाला सिंधु नदी का पानी रोक दिए जाने की तैयारी की जा रही है. इसपर जम्मू कश्मीर के आम आदमी पार्टी विधायक मेहराज मलिक ने बड़ा बयान दिया है.
'पानी को ज्यादा दिन तक नहीं रोक सकते'- मेहराज मलिकआम आदमी पार्टी विधायक ने कहा, "जहां पानी का मामला है, पानी रोकना ठीक है लेकिन हम उसको उतना नहीं रोक पाएंगे. चार दिन या एक महीना रोक सकते हैं, लेकिन इससे ज्यादा रोका तो हमारे ही लोगों को नुकसान होगा. जब उसे छोड़ेंगे तो पहले हमारे देश में सैकड़ों किलोमीटर तक लोग परेशान होंगे. पाकिस्तान को बाद में नुकसान होगा."
'इंडिया-पाकिस्तान में जंग न हो, हम उनपर हमला करें'- मेहराज मलिकइसके लिए कोई तैयारी करनी पड़ेगी. यह 20 साल का मामला है. गोली का जवाब बोली से नहीं गोली से देना पड़ेगा. अगर पाकिस्तान को रोकना है तो हम उससे ज्यादा ताकत रखते हैं. मैं यह नहीं कर रहा कि पाकिस्तान और हिन्दुस्तान के बीच में जंग हो, मैं चाहता हूं कि हम उनपर हमला करें. अगर हम अटैक नहीं करेंगे, तो वह कुछ महीने बाद फिर ऐसी कायराना हरकत करेंगे.
वहीं, पहलगाम आतंकी हमले के बाद कश्मीर के टूरिज्म पर भी भारी प्रभाव पड़ा है. कई देशवासी अब जम्मू-कश्मीर कभी न जाने की बात कर रहे हैं. इसके अलावा, पहलगाम में आतंकी हमले के बाद ऐसे कई वीडियोज और तस्वीरें सामने आईं हैं जिसमें कथित तौर पर धर्म पूछकर काम पर रखा और हटाया जा रहा है. ऐसी घटनाओं का संदर्भ देते हुए जम्मू और कश्मीर में आम आदमी पार्टी के विधायक मेहराज मलिक ने यह मुद्दा उठाया.
मेहराज मलिक ने सदन में कहा, "यह पहली बार नहीं हुआ. जम्मू-कश्मीर को मोहरा मत बनाइए. आज पूरा देश इकट्ठा है और जवाब देने का वक्त आ गया है. ताकत का जवाब ताकत से देंगे, गोली का जवाब गोली से देंगे. तब जाकर अमन और शांति की बहाली की उम्मीद कर सकता हूं, वरना 22 तारीख के मातम पर आज हम बात करेंगे और महीने भर बाद फिर किसी जगह फिर कोई कातिलाना हमला करेगा."
'भिखारियों के देश पाकिस्तान में क्यों जाना चाहूंगा?'- मेहराज मलिकमेहराज मलिक आगे कहा, "हमपर दाग न लगाएं, पाकिस्तान को मौका मत दें. यह मेरा घर है, मुझे पाकिस्तान से वास्ता नहीं है. वह भिखारियों का देश है. जहां खुद भूखे नंगे लोग हों, उस पाकिस्तान में मैं क्यों जाना चाहूंगा? यह दाग खत्म कर दीजिए, यह सोच खत्म कर दीजिए. मैं लोकतांत्रिक मुल्क में रह रहा हूं. यहां मेरे जैसे आदमी को बोलने का अधिकार है. पाकिस्तान की हालत देखकर इंसान को घिन आती है. मैं अपने दोस्तों को हिन्दू और मुसलमान वाली लड़ाई करते नहीं देख सकता."
'पाकिस्तान देश का माहौल खराब कर रहा है'आप विधायक ने कहा, "पाकिस्तान चार आतंकियों को भेजकर देश का माहौल गंदा कर रहा है और हम उसका हिस्सा बन रहे हैं, सबसे बड़ा दुख इसी बात का है. गोली का जवाब गोली से ही देना पड़ेगा."
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से किया सवालआम आदमी पार्टी विधायक ने कहा, "मेरे गांव में अगर कोई मर जाए, तो मेरे लिए जरूरी है कि मैं उसके घर जाऊं न कि अपने. अगर आतंकी हमले की वजह से प्रधानमंत्री का दौरा रद्द हुआ था, तो उन्हें बिहार जाना जरूरी नहीं था, पहलगाम आना जरूरी था. यह मेरा एक दर्द है."