Himachal Lok Sabha Elections 2024: हिमाचल प्रदेश में सातवां और आखिरी चरण में लोकसभा के चुनाव हैं. मंडी संसदीय क्षेत्र पर कांग्रेस भी जीत के लिए जोर लगाती हुई नजर आ रही है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शुक्रवार को जिला कुल्लू के तहत आने वाले बंजार विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह के लिए प्रचार किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने जनता को धन्यवाद करने के साथ उनकी उनसे माफी भी मांगी.


मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने जनसभा में देरी से पहुंचने के लिए जनता से माफी मांगी. साथ ही यह भी कहा कि वह जानते हैं कि शाम के वक्त गांव के लोगों को गाय का दूध निकालने के लिए जाना होता है. ऐसे में जनसभा में आने के लिए उनसे देरी हुई, तो इसके लिए वह माफी चाहते हैं. 


 






दरअसल, मुख्यमंत्री की जनसभा के लिए इलाके के लोग और विशेष तौर पर महिलाएं सुबह 11 बजे ही एकत्रित हो गई थीं, लेकिन जनसभा खत्म होते-होते शाम के छह बज गए. इसी के बाद मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने जनता से माफी मांग ली और इससे लोगों के चेहरे भी खिल उठे. ग्रामीण परिवेश के इलाकों में रोजाना सुबह और शाम के वक्त गाय का दूध निकालना दिनचर्या में शामिल रहता है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह खुद भी ग्रामीण परिवेश से संबंध रखते हैं. ऐसे में वे इलाके की जनता की परेशानी भी समझते हैं. जनसभा में मुख्यमंत्री की इस माफी के बाद यह चर्चा का विषय बना रहा.


CM ने जनता से की साथ देने की अपील


मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी कंगना रनौत और जयराम ठाकुर पर निशाना साधा. साथ ही उन्होंने बीते 15 महीने में अपनी सरकार के काम भी जनता को बताए. उन्होंने कहा कि आपदा के वक्त उनकी सरकार और सरकार में लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह सिंह भी उनके साथ खड़े रहे. ऐसे में अब जनता को भी ऐसी पार्टी का साथ देना है, जो इलाके में आई आपदा और जनता पर आई विपदा के समय उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी रही.   


'PM चुनाव के बाद इतिहास-भूगोल की शिक्षा करवा लें पूरी', विक्रमादित्य सिंह का कंगना रनौत पर तंज


 


Ankush Dobhal