Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश चुनाव में कांग्रेस (Congress) की जीत को लेकर सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhvinder Singh Sukhu) का कहना है कि कांग्रेस पार्टी एकजुटता से चुनाव लड़ी और यही हमारी जीत का मुख्य कारण है. दरअसल, एबीपी न्यूज से सीएम सुक्खू ने बताया कि कांग्रेस पार्टी ने यहां यह मान लिया था कि अगर गुटबाजी के साथ चुनाव लड़ा, तो सत्ता हासिल नहीं की जा सकती. ऐसे में सभी ने एक साथ मिलकर चुनाव लड़ा और जीत हासिल की. यह हमारे लिए एक टर्निंग प्वाइंट था. वहीं बीजेपी को लेकर सीएम ने कहा कि बीजेपी में गुटबाजी थी. धूमल गुट अलग था, नड्डा गुट अलग था और जयराम गुट अलग था. हमारे यहां इस तरह का कोई गुट नहीं था. 


वहीं नगर निगम शिमला के चुनाव को लेकर सीएम ने कहा कि कांग्रेस नगर निगम शिमला का चुनाव जीतेगी. कांग्रेस सरकार ने 100 दिनों के छोटे से कार्यकाल में ही जनता के लिए काम किया है. सरकार की सफलता का तो चार साल बाद पता लगेगा, लेकिन 100 दिनों का सफल कार्यकाल नगर निगम शिमला चुनाव में ही पता चल जाएगा. हम जनता की बेहतरी के लिए काम कर रहे हैं. हिमाचल प्रदेश के जैसे आर्थिक हालात हैं, उसके मुताबिक हम अच्छा काम कर रहे हैं.


लोकसभा चुनाव के लिए अभी समय है- सीएम
वहीं लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर सीएम सुक्कू ने कहा कि इसके लिए अभी साल भर का समय है. कांग्रेस पार्टी हिमाचल प्रदेश में अच्छा काम कर रही है. हम लोकसभा चुनाव में भी अच्छा प्रदर्शन करेंगे. आपको बता दें कि हिमाचल में विधानसभा चुनावों में 68 में से कांग्रेस ने 40 सीटों पर जीत हासिल की थी. बीजेपी के खाते में 25 सीटें आई थी. वहीं अन्य को 3 सीट मिली थी और आप यहां खाता नहीं खोल पाई थी. वहीं जीत के बाद सूबे में कांग्रेस की सरकार बनी थी.



यह भी पढ़ें: Churdhar Yatra 2023: आज से शुरू हुई चूड़धार यात्रा, 11,965 फीट की ऊंचाई पर महादेव हरते हैं भक्तों के दुःख