Himachal News: शिमला के रिज मैदान में लगने वाली पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की प्रतिमा का अनावरण कार्यक्रम एक बार फिर टल गया है. हिमाचल में आई आपदा के चलते 15 जुलाई को होने वाले  प्रतिमा अनावरण के कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है.

ये जानकारी हिमाचल कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष और स्वर्गीय वीरभद्र सिंह की धर्मपत्नी प्रतिभा सिंह ने दी है. आज वीरभद्र सिंह की चौथी पुण्यतिथि मनाई गई. कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में पुष्पांजलि अर्पित की गई.

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिमा सिंह ने बताई वजह

प्रतिभा सिंह ने बताया कि मौसम की बेरुखी और मंडी में आई आपदा को देखते फिलहाल प्रतिमा अनावरण का कार्यक्रम स्थगित किया गया है. इससे पहले 23 जून और इसके बाद 15 जुला धी बाड्रा,प्रदेश मामलों की प्रभारी रजनी पाटिल सहित कई अन्य केंद्रीय नेताओं के इस समारोह में शामिल होने का कार्यक्रम था. जिसको अब दो बार स्थगित किया गया है.

इसे भी पढ़ें: हिमाचल: मंत्री विक्रमादित्य सिंह पर भड़कीं कंगना रनौत, जयराम ठाकुर से मतभेद के सवाल पर दिया ऐसा जवाब