Himachal Lok Sabha Chunav 2024: हिमाचल प्रदेश में सातवें और आखिरी चरण में लोकसभा के चुनाव हैं. यहां 1 जून को सभी चार सीटों पर मतदान होना है. हिमाचल प्रदेश में मंडी संसदीय क्षेत्र सबसे हॉट सीट मानी जा रही है. यहां भारतीय जनता पार्टी की कंगना रनौत और कांग्रेस के विक्रमादित्य सिंह के बीच मुकाबला है. दोनों ही नेता चुनाव प्रचार में पूरे दमखम के साथ उतरे हुए हैं. दोनों ही प्रत्याशी एक-दूसरे पर भी जमकर निशाना साध रहे हैं. मंडी संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह ने अब कंगना रनौत को अपना स्टार प्रचारक बता दिया.


सोशल मीडिया पर विक्रमादित्य सिंह ने लिखा, "हमारी बड़ी बहन हमारी सबसे बड़ी स्टार प्रचारक हैं. जितना ज्यादा बोलती हैं उतना ही जनता हमें आशीर्वाद देती है. आपको हमारी शुभकामनाएं." इस पोस्ट में विक्रमादित्य सिंह ने कंगना रनौत के नाम का जिक्र तो नहीं किया, लेकिन वह चुनाव प्रचार शुरू होने से पहले ही कंगना रनौत को अपनी बड़ी बहन बताते रहे हैं.


प्रचार के दौरान भी विक्रमादित्य सिंह, कंगना रनौत को बड़ी बहन कहकर ही संबोधित कर रहे हैं. यही नहीं, कंगना रनौत भी विक्रमादित्य सिंह को अपना छोटा भाई कहकर ही निशाना साध रही हैं. अपने एक बयान में कंगना ने यह तक कह दिया था कि अगर वीरभद्र सिंह आज जीवित होते, तो वह इस तरह की बयानबाजी के लिए विक्रमादित्य सिंह को जरूर डांट लगाते.


कंगना रनौत को मुद्दों की जानकारी नहीं- विक्रमादित्य सिंह 


इससे पहले भी विक्रमादित्य सिंह ने कहा था कि बीजेपी प्रत्याशी कंगना रनौत को हिमाचल प्रदेश के मुद्दों की जानकारी नहीं है. उन्हें इतिहास और भूगोल की भी कोई जानकारी नहीं. ऐसे में चुनाव खत्म होने के बाद उन्हें इसकी क्लास लेनी चाहिए. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि वह मंडी संसदीय क्षेत्र के मुद्दों पर चुनाव लड़ रहे हैं. वे प्रभु श्री राम के आशीर्वाद से मंडी को देश का नंबर वन संसदीय क्षेत्र बनाएंगे. विक्रमादित्य सिंह ने जनता से मंडी स्मार्ट सिटी, जलोरी-जोत टनल, भूभु-जोत टनल, नर्सिंग कॉलेज, आईआईटी मंडी विस्तारीकरण और पांगी-तीसा टनल बनाने का वादा किया है.


ये भी पढ़ें- Himachal Bypoll 2024: 'दागियों ने जनता के साथ की नमक हरामी', कांग्रेस से बगावत करने वाले MLAs पर CM सुक्खू का निशाना