Vidya Stokes Health Update: हिमाचल प्रदेश में वीरभद्र सिंह की नेतृत्व वाली तत्कालीन सरकार में बागवानी मंत्री रही विद्या स्टोक्स की तबीयत खराब है. तबीयत बिगड़ने के कारण उन्हें शिमला के इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है. यहां उनका उपचार चल रहा है. विद्या स्टोक्स के अभी तक हुए सभी टेस्ट फिलहाल सामान्य आए हैं और उनकी स्थिति भी नियंत्रण में है. इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, उनकी स्थिति सामान्य है और डॉक्टर उनकी सेहत पर नजर बनाए हुए हैं.


CM सुक्खू ने जाना विद्या स्टोक्स का कुशलक्षेम 


सोमवार शाम हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू दिल्ली से लौट के बाद सबसे पहले पूर्व कैबिनेट मंत्री विद्या स्टोक्स से मुलाकात करने के लिए पहुंचे. यहां उन्होंने विद्या स्टोक्स का हाल-चाल जाना. इस दौरान मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा, प्रधान मीडिया सलाहकार नरेश चौहान, शिमला के मेयर सुरेंद्र चौहान और मुख्यमंत्री के ओएसडी रितेश कपरेट भी मौजूद रहे. पूर्व कैबिनेट मंत्री विद्या स्टोक्स हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह की बेहद करीबी हैं. साल 2012 में सुखविंदर सिंह सुक्खू को हिमाचल कांग्रेस का अध्यक्ष बनाने में भी विद्या स्टोक्स की अहम भूमिका रही. हिमाचल प्रदेश की राजनीति में विद्या स्टोक्स को 'मैडम' और 'मैडम स्टोक्स' कहकर पुकारा जाता है.


96 साल है विद्या स्टोक्स की उम्र


हिमाचल प्रदेश की राजनीति में कद्दावर नेताओं की सूची में शुमार विद्या स्टोक्स की उम्र 96 साल है. वे आठ बार हिमाचल प्रदेश विधानसभा में बतौर सदस्य निर्वाचित हुई. उन्होंने हिमाचल प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष की कुर्सी भी संभाली. इसके अलावा वे हिमाचल कांग्रेस की भी अध्यक्ष रही हैं.


हिमाचल प्रदेश की राजनीति में विद्या स्टोक्स का कद ऐसे समझ जा सकता है कि साल 2003 में उनका मुख्यमंत्री बनना लगभग तय था, लेकिन फिर अंतिम वक्त में संख्या का खेल बिगड़ने के कारण वे मुख्यमंत्री बनने से चूक गईं. पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश की राजनीति में चंद ही महिलाएं ऐसी हैं, जिन्होंने राजनीति में अपना नाम चमकाया. विद्या स्टोक्स उन चंद महिलाओं में शामिल हैं. प्रदेश भर में उनकी पहचान आज भी तेज तर्रार महिला नेता के साथ सरल और सौम्य स्वभाव के लिए है.


ये भी पढ़ें: Himachal News: नौ दिन बाद सतलुज में मिला चेन्नई के पूर्व मेयर के बेटे का शव, पिता ने किया था एक करोड़ के इनाम का एलान