हिमाचल प्रदेश में मंडी के सरकाघाट में शुक्रवार (15 अगस्त) को राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन किया गया. इस मौके पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और परेड का निरीक्षण किया. इस दौरान सीएम ने ऐलान किया कि अटल मेडिकल एंड रिसर्च यूनिवर्सिटी नेरचौक से सरकाघाट शिफ्ट होगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सरकाघाट अस्पताल को 100 से 150 बिस्तर का किया जाएगा.
स्वतंत्रता दिवस के खास मौके पर सीएम सुक्खू ने नशा मुक्ति रोकथाम एवं पुनर्वास बोर्ड बनाने की भी घोषणा की. वहीं, परीक्षा में नकल करने वाले और नकल कराने वालों को 3 साल की कैद की सजा का प्रावधान किया गया. इसके लिए सरकार विधानसभा में बिल ला रही है.
एचपी पब्लिक सर्विस कमीशन भर्ती प्रक्रिया में होगा सुधार
एचपी पब्लिक सर्विस कमीशन भर्ती प्रक्रिया में सुधार किए जाने की बात कही गई है. पहले केवल इंटरव्यू के नंबर के आधार पर नौकरी दी जाती थी. बाद में लिखित परीक्षा, रिटन एग्जाम के नंबर सिर्फ क्वालिफिकेशन के लिए होते थे, लेकिन फाइनल मेरिट में नहीं जोड़े जाते थे. अब सरकार ने निर्णय लिया है कि फाइनल मेरिट में रिटन एग्जाम और इंटरव्यू दोनों के नंबर जोड़े जाएंगे, ताकि सही मायने में मेहनती उम्मीदवारों को नौकरी मिले.
आपदा को लेकर सीएम सुक्खू ने जताई चिंता
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने ग्लोबल वार्मिंग के बढ़ते प्रभाव के कारण प्रदेश में आपदा की घटनाओं पर चिंता जताई. उन्होंने कहा, ''वर्ष 2023 में प्राकृतिक आपदा के कारण प्रदेश को 10,000 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था. केंद्र सरकार द्वारा किए गए आकलन के बावजूद हिमाचल को दो वर्ष के उपरान्त क्षतिपूर्ति के रूप में मात्र 1,500 करोड़ रुपये ही मिले.''
केंद्र सरकार से आपदा प्रभावितों को राहत देने की मांग
उन्होंने आगे कहा, ''इस वर्ष प्राकृतिक आपदाओं के कारण प्रदेश को भारी नुकसान हो रहा है. विशेषकर जिला मंडी में भारी बारिश के कारण काफी नुकसान हुआ है, इसके बावजूद राज्य को अभी तक केंद्र से कोई वित्तीय सहायता प्राप्त नहीं हुई है. प्रभावितों को सहायता प्रदान के लिए राज्य सरकार अपने संसाधनों से 360.42 करोड़ रुपये बांट चुकी है.'' उन्होंने आशा व्यक्त की कि केंद्र सरकार जल्द ही आपदा प्रभावित परिवारों को वित्तीय सहायता प्रदान करेगी. सीएम ने आपदा प्रभावितों को त्वरित राहत प्रदान करने के लिए अतिरिक्त 100 करोड़ रुपये जारी करने की घोषणा की.
सरकाघाट में बनेगा नया बस स्टैंड
सरकाघाट में नया बस स्टैंड बनाने की भी बात कही गई है. साथ ही सरकाघाट में पार्किंग के लिए भूमि दी जाएगी. मुख्यमंत्री ने भारी बारिश के बीच पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी, आईटीबीपी, उत्तराखंड पुलिस, तृतीय भारत रिजर्व बटालियन पंडोह, जिला मंडी पुलिस, यातायात पुलिस, पूर्व सैनिक लीग और होमगार्ड बैंड की टुकड़ियों के मार्च पास्ट की सलामी ली. डीएसपी उमेश्वर राणा ने परेड का नेतृत्व किया.