हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मंडी के सरकाघाट में शुक्रवार (15 अगस्त) को राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में राष्ट्रीय ध्वज फहराया. इस मौके पर उन्होंने भारत माता की रक्षा में आगे रहे हिमाचल के वीर सपूतों को याद किया. इसके साथ ही सीएम ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान साहस का परिचय देने वाले फ्लाइट लेफ़्टिनेंट आर्शवीर सिंह ठाकुर को बधाई दी. आर्शवीर सिंह को वीर चक्र से सम्मानित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश वीर भूमि है. देश का पहला परमवीर चक्र भी हिमाचल के मेजर सोमनाथ शर्मा को मिला था.
सीएम सुक्खू ने एक्स पर लिखा, ''हिमाचल प्रदेश के वीर सपूत सदैव भारत माता की रक्षा में अग्रणी रहे हैं. हमारा इतिहास गौरव और स्वाभिमान से ओत-प्रोत है. ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में अदम्य साहस का परिचय देते हुए, शिमला के जुब्बल क्षेत्र के फ़्लाइट लेफ़्टिनेंट आर्शवीर सिंह ठाकुर जी को वीर चक्र के लिए नामित किया गया है. उन्होंने पाकिस्तान के बहावलपुर और मुरिदके स्थित आतंकवादी ठिकानों को ध्वस्त करने में अद्वितीय भूमिका निभाई. हिमाचल के वीरों के शौर्य और पराक्रम पर हम सभी को गर्व है.''
आपदा राहत के लिए 100 करोड़ रुपये की घोषणा
इसके साथ ही हिमाचल के सीएम ने आपदा राहत के लिए 100 करोड़ रुपये, आपदा न्यूनीकरण और आजीविका सुरक्षा परियोजना के लिए 3,000 करोड़ रुपये की घोषणा की. इसके अलावा नशा मुक्ति रोकथाम और पुनर्वास बोर्ड के गठन का ऐलान किया. इसके साथ ही सोलर पैनल सब्सिडी के लिए 61 करोड़ रुपये देने की बात कही. ई-तिपहिया वाहनों के 2,000 परमिट जारी किए जाएंगे. अटल आयुर्विज्ञान एवं अनुसंधान विश्वविद्यालय को नेरचौक से सरकाघाट स्थानांतरित करने की घोषणा की.
9500 से अधिक शिक्षकों के पद भरे जाएंगे-CM
मुख्यमंत्री ने आगे कहा, ''राज्य सरकार युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने के लिए निरंतर प्रयासरत है. पिछले ढाई सालों के दौरान सरकारी क्षेत्र में 23,191 युवाओं को नौकरियां दी गई हैं. प्रदेश में 5,452 शिक्षकों के पद भरे जा चुके हैं, जिनमें 1,788 जेबीटी, 759 कमर्शियल शिक्षक, 650 पीजीटी, 599 टीजीटी (कला), 405 टीजीटी (नॉन-मेडिकल), 410 टीजीटी (मेडिकल), 205 शास्त्री, 175 भाषा अध्यापक और 458 ड्राइंग अध्यापक शामिल हैं. आगामी समय में शिक्षा विभाग में 9,535 शिक्षकों के पद भरे जाएंगे.
200 नए सीबीएसई स्कूल खोले जाएंगे-CM
उन्होंने कहा, ''निजी क्षेत्र में 51,425 युवाओं को रोजगार मिला है और अगले महीने में 1,300 से अधिक युवाओं को पुलिस बल में भर्ती किया जाएगा. इसके अलावा पटवारी के 600 पद, जेबीटी के 600 पद, डॉक्टर के 200 पद और पंचायत सचिव के 300 पद भी भरे जाएंगे. 200 नए सीबीएसई स्कूल खोले जाएंगे, सत्र के मध्य शिक्षकों की सेवानिवृत्ति नहीं होगी.''
CM सुक्खू ने नशे की समस्या पर जताई चिंता
नशे की समस्या पर चिंता जताते हुए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि राज्य सरकार युवाओं को चिट्टे से बचाने के लिए गंभीर प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा, ''सरकार ने पीआईटी एनडीपीएस अधिनियम लागू किया है और ड्रग तस्करों की 42 करोड़ रुपये से अधिक की अवैध संपत्ति ज़ब्त की है. राज्य सरकार ने पुलिस भर्ती में चिट्टा परीक्षण अनिवार्य कर दिया है.''
उन्होंने एंटी चिट्टा वालंटियर योजना शुरू करने की भी घोषणा की. योजना के तहत स्वयंसेवकों को पुलिस और आम जनता के मध्य सेतु का काम करने के लिए तैयार किया जाएगा. युवा स्वयंसेवक चिट्टे की तस्करी को रोकने में मदद करने के साथ-साथ जागरूकता अभियानों और पुलिस को समय-समय पर गोपनीय जानकारी उपलब्ध करवाने में भी सहायता करेंगे. इससे ड्रग तस्करों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जा सकेगी.