Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhvinder Singh Sukhu) के नेतृत्व वाली सरकार ने सोमवार को एक साल का कार्यकाल पूरा कर लिया. एक साल पूरा होने के मौके पर धर्मशाला (Dharamshala) में राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन हुआ. इस समारोह में हिमाचल कांग्रेस के प्रभारी राजीव शुक्ला (Rajeev Shukla) ने विशेष अतिथि के तौर पर शिरकत की. समारोह के दौरान सभी कैबिनेट मंत्री और हिमाचल कांग्रेस के सभी नेता मंच पर बैठे नजर आए.


धर्मशाला में जनता को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि उन्होंने जनता से जो वादे किए हैं, उन्हें हर हाल में पूरा किया जाएगा. उन्होंने कहा कि पिछली बीजेपी सरकार ने हिमाचल प्रदेश का खजाना खाली करने का काम किया. मुख्यमंत्री ने मंच से घोषणा की है कि राज्य सरकार जनवरी, 2024 के पहले हफ्ते से दो रुपये प्रति किलो के हिसाब से गोबर की खरीद शुरू करेगी. इसके अलावा दुग्ध उत्पादकों से 31 रुपये प्रति लीटर की बजाय 37 प्रति लीटर दूध खरीदा जाएगा. सुक्खू ने कहा कि वह साल 2024-25 के बजट में कई बड़ी योजनाएं लाने जा रहे हैं.


हमने कर्मचारियों को उनका अधिकार दिया- CM सुक्खू


हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि सत्ता में आते ही उन्होंने पहली कैबिनेट में कर्मचारियों को उनका हक देने का काम किया. राज्य सरकार ने ओल्ड पेंशन स्कीम बहाली का फैसला लिया. उन्होंने कहा कि उनके सत्ता में आने के बाद 40 साल से चली आ रही व्यवस्था को परिवर्तित करने का काम किया गया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि साल 2027 तक में हिमाचल प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाएंगे और साल 2032 तक हिमाचल प्रदेश देशभर का नंबर वन राज्य बनेगा. सीएम सुक्खू ने दोहराया की जनता से जो वादे किए गए हैं, उन्हें हर हाल में पूरा किया जाएगा.


ये भी पढ़ें- CM सुक्खू का दावा- 'हिमाचल बीजेपी में वर्चस्व की लड़ाई, मजबूरी में कर रहे सरकार का विरोध'