Himachal Disaster: हिमाचल प्रदेश में बीते दिनों हुई बारिश ने जमकर तबाही मचाई. प्रदेश को बारिश की वजह से हुई घटनाओं से 8677.79 करोड़ रुपए का नुकसान हो चुका है. करीब 421 लोग अपनी जान गवा चुके हैं और प्रदेश में 2 हजार 552 घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हुए हैं. इन प्रभावितों तक राहत पहुंचाने के लिए हिमाचल प्रदेश राज्य सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. सरकार अब ऐसे लोगों के मकान का किराया चुकाएगी, जिनके घर आपदा में क्षतिग्रस्त हो गए हैं.


CM सुक्खू के जिला उपायुक्तों को निर्देश


मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि प्रदेश में भारी बारिश की वजह से घर क्षतिग्रस्त होने के चलते जो लोग राहत शिविरों में रह रहे हैं, उन्हें प्रदेश सरकार किराए पर मकान उपलब्ध करवाएगी. मकान का किराया भी राज्य सरकार खुद अदा करेगी. सरकार ने प्रभावितों को राहत पहुंचाने के लिए 2 से 3 कमरों के सेट किराए पर लेने का प्रावधान किया है. इस संबंध में सभी जिला उपायुक्तों को भी निर्देश जारी कर दिए गए हैं.


नगर निगम शिमला को 10 करोड़ रुपए की राशि


मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने कहा कि नगर निगम क्षेत्र में भारी बारिश के कारण क्षतिग्रस्त हुई सड़कों की मरम्मत के लिए 10 करोड़ रुपए जारी किए जाएंगे. उन्होंने शिमला में अलग-अलग क्षेत्र में क्षतिग्रस्त हुए हुई सड़कों और सुरक्षा दीवारों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने के भी निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार आपदा प्रभावितों तक राहत पहुंचाने के लिए प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है. उनके साथ सभी मंत्री ग्राउंड जीरो पर हैं और हर आपदा प्रभावित तक मदद पहुंचाने की भरपूर कोशिश कर रहे हैं.


हिमाचल को अब तक 8677.79 करोड़ रुपए का नुकसान


हिमाचल प्रदेश में बीते दिनों हुई बारिश की वजह से भारी नुकसान हुआ है. प्रदेश सरकार को अब तक 8677.79 करोड़ रुपए का नुकसान हो चुका है. प्रदेश में 421 लोग अपनी जान गवा चुके हैं और 418 लोग अलग-अलग घटनाओं में घायल हुए. प्रदेश में 2 हजार 552 घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हुए, जबकि 10 हजार 920 घरों को आंशिक तौर पर नुकसान हुआ. इसके अलावा 318 दुकान और 5 हजार 692 पशु घर भी तबाह हो गए. प्रदेश में 24 जून से लेकर अब तक 164 भूस्खलन और 72 फ्लैश फ्लड की घटनाएं दर्ज की जा चुकी हैं.