Shimla Tourist Season: हिमाचल प्रदेश की राजधानी और पहाड़ों की रानी शिमला (Queen of Hills Shimla) इन दिनों पर्यटकों से गुलजार है. पर्यटक बड़ी संख्या में पहाड़ों का दीदार करने के लिए पहुंच रहे हैं. समर टूरिस्ट पीक सीजन के दौरान चार दिनों में ही करीब 73 हजार गाड़ियों की एंट्री शिमला में हुई है. पर्यटकों की बढ़ती हुई आमद से पर्यटन कारोबारी भी खासे उत्साहित हैं.


20 जून तक एडवांस बुकिंग


जानकारी के मुताबिक, जून महीने में पर्यटकों की आमद में भारी इजाफा हुआ है. शिमला के साथ अन्य प्रमुख पर्यटन स्थल 20 जून तक एडवांस बुक हो गए हैं. शिमला इंटरनेशनल समर फेस्टिवल के दौरान भी पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ी. वीकेंड पर हिमाचल प्रदेश के पड़ोसी राज्य हरियाणा, दिल्ली, पंजाब और चंडीगढ़ से भी पर्यटकों ने बड़ी संख्या में पहाड़ों का रुख किया.


Shimla Summer Festival 2023: समर फेस्टिवल में सतिंदर सरताज ने बिखेरा अपनी आवाज का जादू, तालियों से गूंजा रिज मैदान


90 फीसदी होटल रहे बुक


शिमला में भी इन दिनों होटलों की एडवांस बुकिंग हो रही है. वीकेंड पर भी शिमला में 90 फ़ीसदी से ज्यादा होटल बुक रहे. ऑल हिमाचल कमर्शियल व्हीकल ज्वाइंट एक्शन कमिटी के चेयरमैन राजेंद्र ठाकुर ने बताया कि वीकेंड पर पर्यटकों की शिमला में भारी भीड़ लगी. पर्यटकों की आमद का आलम यह था कि साइट सीइंग (Site Seeing in Shimla) के लिए टैक्सी तक कम पड़ गई. दो साल तक कोरोना की मार (Impact of Corona on Tourism) झेलने के बाद हिमाचल प्रदेश का पर्यटन कारोबार जोरदार तेजी के साथ रफ्तार पकड़ता हुआ नजर आ रहा है.


लिफ्ट में 53 हजार लोगों की आवाजाही


बीते चार दिनों में सर्कुलर रोड को माल रोड के साथ जोड़ने वाली पर्यटन विकास निगम के लिफ्ट (Shimla Lift) में भी करीब 53 हजार सैलानियों ने आवाजाही की. हाल ही में पर्यटन विकास निगम की लिफ्ट में सफर करने के दाम दोगुने किए गए हैं. ऐसे में पर्यटन विकास निगम को भी पर्यटकों की आवाजाही से बड़ा फायदा हो रहा है. आने वाले वक्त में मानसून से पहले टूरिस्ट के इस तरह की ही आमद की उम्मीद है. पर्यटन कारोबार पीक पर होने से कारोबारियों के चेहरे भी खिले हुए हैं.