Himachal News: जम्मू-कश्मीर के राजौरी में आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान हिमाचल के भी 2 जवान शहीद हुए हैं. इसमें कांगड़ा जिले के गांव मरहूं के रहने वाले अरविंद कुमार और सिरमौर के शिलाई के रहने वाले प्रमोद नेगी हैं. इस हमले में भारतीय सेना के 5 जवान शहीद हुए हैं. हिमाचल के दोनों शहीदों के शव आने घर पहुंचने की उम्मीद है. दोनों जवानों की शहादत की सूचना सेना की तरफ से उनके परिवारों को दी गई है, जिसके बाद से शहीद जवानों के घर से लेकर गांव तक मातम पसरा है.


2012 में सेना में भर्ती हुए थे अरविंद


शहीद अरविंद कुमार पालमपुर के सुलह विधानसभा क्षेत्र के मरहूँ गांव के रहने वाले थे. शहीद अरविंद कुमार की उम्र 32 साल थी, वो साल 2012 में सेना में भर्ती हुए थे. उनके परिवार में उनके माता-पिता के अलावा उनकी पत्नी और 2 बेटियां है. अरविंद कुमार की शादी को अभी 5 साल ही हुए थे. उनके एक बड़ा भाई और एक बहन भी है. 


सीएम सुक्खू ने जताया शोक


सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने ट्वीट कर शहीद जवानों के लिए शोक जताया है. सीएम सुक्खू ने लिखा कि जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में कांगड़ा जिला की  पंचायत मरहूँ के गांव सूरी के जवान अरविंद कुमार के शहीद होने की ख़बर अत्यंत दुखद है.मैं ईश्वर से दिवंगत वीरात्मा को शांति एवं शोकाकुल परिजनों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं. ॐ शांति.



23 साल की उम्र में प्रमोद नेगी शहीद


हिमाचल के दूसरे जवान जो शहीद हुए है वो सिरमौर जिले के गांव शिलाई के रहने वाले थे. 23 साल के प्रमोद नेगी 2017 में सेना में भर्ती हुए थे. उनका एक छोटा भाई भी सेना में है. शहीद होने से चंद घंटे पहले ही उनकी अपने माता-पिता से बात हुई थी. प्रमोद नेगी दिसंबर में घर से वापस अपनी ड्यूटी पर लौटे थे. अब उन्हें 6 जुलाई को वापस घर लौटना था, उनकी छुट्टी भी मंजूर हो चुकी थी. 


यह भी पढ़ें: Shimla Nagar Nigam Chunav Results: शिमला चुनाव में चला CM सुक्खू का 'जादू' तो गृह क्षेत्र नादौन में क्यों मिली हार?