BJP On Rahul Gandhi Disqualification: कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी की लोकसभा (Lok Sabha) सदस्यता रद्द किए जाने का मामला लगातार राजनीति के केंद्र में बना हुआ है. कांग्रेस-बीजेपी मामले पर लगातार एक-दूसरे पर हमलावर नजर आ रहे हैं. कांग्रेस इसे लोकतंत्र की हत्या, तो बीजेपी इसे कानूनी प्रक्रिया बता रही है. इस बीच शनिवार को शिमला (Shimla) में हिमाचल बीजेपी के पूर्व प्रभारी अधिवक्ता सत्य पाल जैन (Satya Pal Jain) ने राहुल गांधी की सदस्यता जाने को लेकर बयान दिया. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को इस मामले में सत्याग्रह से नहीं बल्कि न्यायालय जाने से फायदा होगा. उन्होंने कहा कि आज नहीं तो कल, राहुल गांधी को न्यायालय की शरण में जाना ही होगा.


बीजेपी नेता सत्य पाल जैन ने कहा कि राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द होने का मामला पूरी तरह कानूनी है. उन्होंने कहा कि कानून अपराध पर किसी को दोषी करार देता है, तो उसकी सदस्यता रद्द हो जाती है. साल 2013 में राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उस अध्यादेश की कॉपी को फाड़ दिया था, जिसमें इस कानून में बदलाव किया जा रहा था. सत्य पाल जैन  ने कहा कि राहुल गांधी समेत पूरी कांग्रेस को न्यायालय की जरूरत है. यह मामला कानून से जुड़ा हुआ है और इसका राजनीति से कोई हल नहीं निकलेगा.


सत्य पाल जैन ने पूछा- हाईकोर्ट क्यों नहीं जा रही कांग्रेस?


सत्य पाल जैन ने पूछा कि कांग्रेस को यह बताना चाहिए कि आखिर राहुल गांधी की सदस्यता के मामले में हाईकोर्ट नहीं जा रही है? उन्होंने कहा कि प्रवक्ता पवन खेड़ा की गिरफ्तारी को रोकने के लिए चंद मिनट में ही कांग्रेस नेता सुप्रीम कोर्ट चल गए थे, लेकिन अपने शीर्ष नेता की सदस्यता बचाने के लिए नेता कांग्रेस पार्टी नहीं जा रही है. इससे यह साफ पता चलता है कि इस मामले में सिर्फ और सिर्फ राजनीति करने का काम कर रही है. सत्य पाल जैन ने कहा कि इस राजनीति से कांग्रेस को कोई फायदा नहीं मिलेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साल 2019 से भी ज्यादा बहुमत के साथ सरकार बनाएंगे.


वीर सावरकर पर बयानबाजी सही नहीं- जैन


हिमाचल बीजेपी के पूर्व प्रभारी सत्य पाल जैन ने राहुल गांधी का वीर सावरकर पर टिप्पणी करना सही नहीं है. उन्होंने कहा कि वीर सावरकर ने देश की आजादी में महत्वपूर्ण योगदान दिया. खुद राहुल गांधी की दादी और देश की तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने वीर सावरकर के योगदान को याद किया था. सत्य पाल जैन ने पूछा कि क्या अब राहुल गांधी अपनी दादी को भी गलत मानते हैं? उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को बेवजह की टिप्पणियों से बचना चाहिए और अपनी सदस्यता बचाने के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाने चाहिए.


ये भी पढ़ें- Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव में हिमाचल प्रदेश का इतिहास दोहरा पाएगी BJP? जानें- क्या है पार्टी का प्लान