Priyanka Gandhi Himachal Visit: कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी हिमाचल दौरे पर हैं. दौरे के दूसरे दिन प्रियंका गांधी ने शिमला में आपदा प्रभावितों से मुलाकात की. प्रियंका गांधी ने हिमाचल प्रदेश में दर्दनाक स्थिति की बात को दोहराया. प्रियंका गांधी ने कहा कि हिमाचल में हालात बेहद दर्दनाक हैं. प्रदेश सरकार को बहुत ज्यादा नुकसान हुआ है और हिमाचल सरकार लगातार आपदा प्रभावितों तक राहत पहुंचाने का काम कर रही है.


केंद्र से 'राष्ट्रीय आपदा' घोषित करने की मांग


कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने केंद्र सरकार पर भी आरोप लगाया. उन्होंने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश की स्थिति को केंद्र सरकार समझ नहीं पा रही है. हिमाचल प्रदेश में स्थिति बेहद दर्दनाक है. हिमाचल को भारी नुकसान हुआ है. यह नुकसान ऐसा है जिसका राज्य सरकार अपने स्तर पर समाधान नहीं कर सकती. इसके लिए केंद्र का सहयोग बेहद जरूरी है. प्रियंका गांधी ने कहा कि वह हिमाचल प्रदेश में आई आपदा को लेकर राजनीति नहीं करना चाहती. ऐसे में कांग्रेस लगातार यह मांग कर रही है कि हिमाचल में आई आपदा को राष्ट्रीय आपदा घोषित किया जाए.


राजनीति से ऊपर उठकर मदद की जरूरत


कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के लोगों के जब्बे से पूरे देश को सीख लेने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में सभी लोग जिस तरह सहयोग कर रहे हैं, वह काबिल-ए-तारीफ है. उन्होंने कहा कि रास्ते में उन्होंने देखा कि महिलाएं भी सड़क खोलने के लिए श्रमदान कर रही हैं. व्यापारियों को भी आपदा में भारी नुकसान हुआ है. बावजूद इसके व्यापारी लगातार मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष- 2023 में अंशदान कर रहे हैं. प्रियंका गांधी ने कहा कि हिमाचल प्रदेश की आपदा को लेकर राजनीति से ऊपर उठकर मदद किए जाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि संसद के विशेष सत्र में सांसद प्रतिभा सिंह हिमाचल प्रदेश की आवाज उठाने का काम करेंगी.


ये भी पढ़ें:- हिमाचल पहुंची प्रियंका गांधी तो बीजेपी ने उठाए सवाल, पूछे- कहां हैं 1500 रुपए?