Shimla News: देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Droupadi Murmu) तीन दिवसीय शिमला दौरे पर आ रही हैं. राष्ट्रपति का दौरा 18 अप्रैल से 20 अप्रैल तक प्रस्तावित है. इससे पहले सितंबर 2021 में तत्कालीन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ram Nath Kovind) शिमला दौरे पर आए थे. राष्ट्रपति बनने के बाद द्रौपदी मुर्मू पहली बार शिमला आ रही हैं.


19 अप्रैल को होगा दीक्षांत समारोह


देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 19 अप्रैल को हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के 26वें दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगी. इस दौरान वे शैक्षणिक सत्र 2018-19 के मेधावियों को सम्मानित करेंगी. इस समारोह में 99 पीएचडी डिग्री और 101 गोल्ड मेडल दिए जाएंगे. इनमें 71 छात्राएं जबकि 30 छात्रों को गोल्ड मेडल मिलेगा. इसके अलावा पीएचडी के लिए 57 पुरुष और 42 महिलाओं को सम्मान प्राप्त होगा.


कार्यक्रम में CM सुक्खू भी रहेंगे मौजूद


19 अप्रैल को हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के सभागार में यह दीक्षांत समारोह दोपहर 3:20 पर शुरू होगा. समारोह की अध्यक्षता हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला और विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.सत प्रकाश बंसल करेंगे. इस दीक्षांत समारोह में हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री और शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर बतौर विशिष्ट अतिथि शामिल होंगे.


18 अप्रैल को समारोह की रिहर्सल


हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के कार्यकारी कुलपति प्रोफेसर एसपी बंसल ने जानकारी देते हुए बताया कि विश्वविद्यालय प्रशासन राष्ट्रपति के कार्यक्रम के लिए तैयारियों में जुट गया है. इस कार्यक्रम की रिहर्सल 18 अप्रैल को सुबह 10 बजे हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के सभागार में होगी. कार्यकारी कुलपति ने बताया कि विश्वविद्यालय में इस समारोह के दौरान मेधावी छात्र-छात्राओं के साथ केवल एक परिवार के सदस्य कार्यक्रम में शामिल हो सकेगा. कार्यक्रम से जुड़ी अन्य जानकारियां समय-समय पर साझा की जाती रहेंगी. यह जानकारी विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट www.hpuniv.ac.in पर भी उपलब्ध हैं.


ये भी पढ़ें:- MC Shimla Election: चुनाव प्रचार में 1 लाख से ज्यादा खर्च किए तो गवानी पड़ेगी सदस्यता, 13 अप्रैल से शुरू होंगे नामांकन