Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश की मंडी (Mandi) सीट पर कंगना रनौत (Kangana Ranaut) को बीजेपी ने उम्मीदवार घोषित किया है. हिमाचल कांग्रेस की अध्यक्ष प्रतिभा सिंह इस सीट से सांसद हैं. इस बीच प्रत्याशियों को लेकर कांग्रेस (Congress) की समन्वय समिति की बुधवार को बैठक भी हुई जिसमें प्रतिभा सिंह भी शामिल रहीं. बैठक के बाद उनसे जब पूछा गया कि क्या वह मंडी से चुनाव लड़ेगी? इस सवाल पर उन्होंने कहा, ''यह निर्णय पार्टी हाईकमान को लेना है.'' 


समन्वय समिति की बैठक के बाद प्रतिभा सिंह ने पत्रकारों से कहा, ''प्रत्याशियों को लेकर हमने बात की है कि किसे मैदान में उतारना है. उसपर हमने समय मांगा है और उस पर  सोच-विचार करेंगे ताकि हम सशक्त प्रत्याशी उतार सकें. हमें यह आदेश दिए गए हैं कि आपसी मतभेद दूर करना है और एक चेहरा लेकर चुनाव में उतरंगे.''


चुनाव की रणनीति पर की चर्चा- सुक्खू
वहीं, सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भी बैठक की जानकारी दी. उन्होंने कहा, ''आज हमारी बैठक हुई है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने शिरकत की जिसकी अध्यक्षा राजीव शुक्ला कर रहे थे. यह बैठक चुनाव की रणनीति को लेकर हुई है. हिमाचल में आखिरी चरण में चुनाव होने हैं. हमारी ऐसी बैठके होती रहेंगी.''






कांग्रेस पूरी करेगी हिमाचल में कार्यकाल- राजीव शुक्ला
बैठक की अध्यक्षता कर रहे राजीव शुक्ला ने दावा किया कि हिमाचल में कांग्रेस की सरकार अपना पांच साल पूरा करेगी. राजीव शुक्ला ने कहा, ''हम हिमाचल की सभी चार लोकसभा सीटें और विधानसभा की छह सीटें जीतेंगे. सरकार मजबूत है और सरकार में कोई समस्या नहीं है और हम पांच साल के लिए  सरकार चलाएंगे. बीजेपी क्या दावा करती है उससे कोई फर्क नहीं पड़ता, वह विपक्ष में है.'' कांग्रेस के छह विधायकों ने बगावत कर बीजेपी ज्वाइन कर ली है जिसके बाद रिक्त हुई सीटों पर उपचुनाव कराया जाना है.


ये भी पढ़ें - Lok Sabha Elections: कंगना रनौत ने बढ़ाई कांग्रेस की मुश्किल? इस नेता ने भी चुनाव लड़ने से किया इनकार