Himachal News: देश में 27 फरवरी को 15 राज्यों की 56 राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव होने हैं. हिमाचल प्रदेश की भी एक राज्यसभा सीट पर चुनाव होगा. हिमाचल प्रदेश में राज्यसभा सीट भले ही एक हो, लेकिन यहां सभी की निगाहें टिकी हुई हैं. हिमाचल प्रदेश की राज्यसभा सीट से अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी को राज्यसभा भेजे जाने की चर्चा है.

दोनों नेताओं से करेंगे चर्चा- प्रतिभा सिंहइस बारे में मीडिया के सवाल पर शिमला में हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कहा कि राज्यसभा चुनाव को लेकर सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी से चर्चा होगी. अगर वे चाहेंगे, तो उन्हें हिमाचल प्रदेश से राज्यसभा भेजा जा सकता है. बता दें कि सोनिया गांधी मौजूदा वक्त में रायबरेली से सांसद हैं. प्रियंका गांधी अब तक संसद की सदस्य नहीं बनी हैं. उन्होंने अभी तक ना लोकसभा चुनाव लड़ा है और ना ही वे राज्यसभा के लिए नामित हुई हैं. इसी संदर्भ में फरवरी महीने में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का भी शिमला दौरा प्रस्तावित है.

शिमला में ही है प्रियंका गांधी का अपना घरसाल 2022 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत में प्रियंका गांधी ने अहम भूमिका निभाई. प्रियंका गांधी ने फ्रंटफुट पर कांग्रेस के लिए प्रचार किया. शिमला के छराबड़ा में ही प्रियंका गांधी का अपना घर भी है. ऐसे में उनके राज्यसभा जाने की चर्चा जोरों पर है. इसके अलावा कांग्रेस से बिप्लव ठाकुर और आनंद शर्मा का नाम भी बतौर राज्यसभा सांसद चर्चा में चल रहा है. दोनों ही नेता पहले भी राज्यसभा सांसद रह चुके हैं और मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के बेहद करीबी हैं.

हिमाचल में राज्यसभा की कुल तीन सीटहिमाचल प्रदेश से राज्यसभा की कुल तीन सीट हैं. इनमें जगत प्रकाश नड्डा के अलावा इंदु गोस्वामी और प्रो. सिकंदर कुमार राज्यसभा सदस्य हैं. साल 2018 में जगत प्रकाश नड्डा राज्यसभा संसद के तौर पर चुने गए थे. तब प्रदेश में तत्कालीन मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व वाली सरकार चल रही थी. अब कांग्रेस के पास 40 सीटों के साथ बहुमत है. इसके अलावा तीन अन्य निर्दलीय विधायकों का भी समर्थन कांग्रेस के साथ है. 68 सीटों वाली हिमाचल विधानसभा में भाजपा के पास कुल 25 सीट हैं.

27 फरवरी को ही आएंगे चुनाव के नतीजेराज्यसभा की 56 सीटों पर 27 फरवरी को वोटिंग होगी. इसी दिन नतीजे भी आएंगे. चुनाव के लिए आयोग 8 फरवरी को अधिसूचना जारी करेगा. नामांकन की आखिरी तारीख 15 फरवरी है. नामांकन पत्रों की जांच की तारीख 16 फरवरी है. उम्मीदवार 20 फरवरी तक नाम वापस ले सकेंगे. चुनाव आयोग ने राज्यसभा चुनाव का ऐलान ऐसे वक्त पर किया, जब पार्टियां लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी हैं. ऐसे में राज्यसभा चुनाव को काफी अहम माना जा रहा है. इन 56 सीटों पर चुनाव के बाद संसद के उच्च सदन की सियासी तस्वीर बदल जाएगी.

यह भी पढ़ें: Himachal News: भ्रष्टाचार पर नकेल कसने की तैयारी में हिमाचल सरकार, CM सुक्खू बोले- 'जल्द लाएंगे कानून'