Himachal Pradesh News: बीजेपी ने बीते रविवार को उम्मीदवारों की नई सूची जारी की जिसमें हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के मंडी से कंगना रनौत (Kangana Ranaut) को मौका दिया गया है. एक्ट्रेस कंगना के नाम की घोषणा के बाद ही कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत (Supriya Shrinate) के  सोशल मीडिया हैंडल से एक आपत्तिजनक पोस्ट किया गया जिसकी हर तरफ आलोचना हो रही है. उनके इस पोस्ट पर हिमाचल की प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और मंडी से सांसद प्रतिभा सिंह (Pratibha Singh) का भी बयान आया है. और उन्होंने सलाह दी है कि अगर कोई राजनीति के क्षेत्र में आया है तो राजनीति पर बात होनी चाहिए. 


प्रतिभा सिंह ने मंगलवार को मीडिया से बातचीत में कहा, ''वह बीजेपी की प्रत्याशी घोषित की गई है और इस तरह से कोई व्यक्तिगत तौर पर छींटाकशी करे वह दुर्भाग्यपूर्ण है. वह राजनीति के क्षेत्र में आई हैं तो राजनीतिक बात की जाए और राजनीतिक तौर पर ही उसका जवाब दिया जाना चाहिए.'' इससे पहले जब सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू से प्रतिक्रिया ली गई थी तो उन्होंने कंगना रनौत को 'हिमाचल की बेटी' करार दिया था. उन्होंने यह कहा था कि कांग्रेस महिलाओं का सम्मान करती है इसलिए राज्य में सम्मान निधि के जरिए महिलाओं को आर्थिक मदद दी जा रही है. 






कंगना ने दी यह प्रतिक्रिया
हालांकि श्रीनेत ने पुरजोर तरीके से अपना पक्ष रखा है और यह साबित करने की कोशिश की है कि यह पोस्ट उन्होंने नहीं किया बल्कि किसी और ने उनके सोशल मीडिया हैंडल का इस्तेमाल कर पोस्ट लिखा था. इस मामले में खुद कंगना रनौत का भी बयान आया और उन्होंने कहा उन्हें सबसे ज्यादा तकलीफ 'मंडी' के इस्तेमाल से हुई है क्योंकि उसे छोटी काशी कहा जाता है. कंगना के समर्थन में प्रदेश बीजेपी के साथ ही राष्ट्रीय स्तर के नेता खड़े हो गए हैं. उधर, हिमाचल के नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि वह इस मामले में कानूनी कदम उठाएंगे.


ये भी पढ़ें- जन्मदिन के मौके पर CM सुक्खू की BJP को नसीहत, 'खरीद-फरोख्त की राजनीति बंद करे भाजपा'