PM Modi Una Visit: हिमाचल प्रदेश में जल्द विधानसभा चुनाव (Himachal Pradesh Assembly Election) होने वाले हैं. वहीं इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) गुरुवार को हिमाचल के ऊना (Una) पहुंचे. जहां उन्होंने वंदे भारत ट्रेन को हरी झंड़ी दिखा कर रवाना करने के बाद कई और योजनाओं का उद्घाटन किया. इससे पहले मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Jai Ram Thakur) ने प्रधानमंत्री का अभिनंदन किया. इस मौके पर पीएम मोदी का संबोधन भी हुआ. 


पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा, "गुरुनानक को स्मरण करते हुए, गुरुओं का स्मरण करते हुए, मां चिंतपूर्णी के चरणों में नमन करते हुए, धनतेरस और दीपावली से पहले हिमाचल को हजारों करोड़ रुपए का उपहार देते हुए मुझे खुशी हो रही है. मैंने यहां इतना लंबा समय बिताया है कि जब भी ऊना आता हूं, पिछली यादें आंखों के सामने आ जाती हैं. मुझे कई बार मां चिंतपूर्णी देवी के सामने माथा टेकने और आर्शीवाद प्राप्त करने का सौभाग्य मिला है."


दिल्ली की पिछली सरकार पर आरोप
प्रधानमंत्री ने आगे कहा, "मुझे याद है, हिमाचल का हाल क्या था, कहीं विकास का नाम नजर नहीं आता था, चारों तरफ विश्वास की खाई, निराशा के पहाड़ और गड्ढे ही गड्ढे थे. उन्होंने इन गड्ढों को भरने का सोचा ही नहीं. हमने उन गड्ढों को तो भरा और अब मजबूती से नई इमारतें बना रहे हैं. हिमाचल में पहले जो सरकारें रही और दिल्ली में भी जो लोग बैठे थे, वो आप लोगों की जरूरतों को पूरा करने में उदासीन रहे. आपकी आशा और आकांक्षाओं को वो कभी समझ ही नहीं पाए."


उन्होंने कहा, "इसका बहुत बड़ा नुकसान मेरे हिमाचल ने उठाया है. यहां की युवा पीढ़ी और माताओं-बहनों ने उठाया है. लेकिन अब समय बदल गया है, हमारी सरकार न सिर्फ लोगों की जरुरतें पूरी कर रही है, बल्कि जनता जनार्दन की आशाएं, अपेक्षाएं उसे पूरा करने के लिए पूरी शक्ति से काम में जुट गई है. 40 साल पहले, एक छोटी सी रेल लाइन पर दिल्ली में बैठी हुई सरकार ने मोहर लगा दी, फाइल बना दी और हस्ताक्षर कर दिए. चुनाव आने पर लोगों की आंखों में धूल झोंक कर वोट भी बटोर लिए, लेकिन इन जमीन पर एक रत्ती भर भी काम नहीं हुआ."


ये भी पढ़ें-


विजयादशमी पर हिमाचल प्रदेश को बड़ी सौगात, प्रधानमंत्री ने 1,470 करोड़ रुपये की लागत से बने बिलासपुर AIIMS का किया उद्घाटन