Himachal Political Crisis: चुनाव आयोग के लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही देश में चुनावी बिगुल भी बज चुका है. चुनाव आयोग की ओर से हिमाचल प्रदेश की चार लोकसभा सीटों के साथ छह विधानसभा सीटों पर भी उपचुनाव की तारीख तय कर दी गई हैं.


लिहाजा, प्रदेश में सियासी पारा चढ़ा हुआ है. इस बीच मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के प्रधान मीडिया सलाहकार नरेश चौहान ने कांग्रेस के लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव को लेकर तैयार होने की बात कही.


भाजपा को जनता देगी जवाब- चौहान


मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के प्रधान मीडिया सलाहकार नरेश चौहान ने कहा कि भाजपा केंद्रीय एजेंसियों के साथ धनबल का दुरुपयोग कर सरकार गिराने की कोशिश करती है. ऐसी ही कोशिश भारतीय जनता पार्टी ने हिमाचल प्रदेश में भी की. उन्होंने कहा कि हिमाचल की पूरी जनता का विश्वास कांग्रेस के साथ है और आने वाले वक्त में यह साबित भी हो जाएगा.


जनता को क्या जवाब देंगे बागी नेता?


नरेश चौहान ने कहा कि चुनाव आयोग ने प्रक्रिया के तहत प्रदेश में लोकसभा चुनाव की तारीख के ऐलान के साथ छह विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की भी तारीख तय की है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी हर चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है. नरेश चौहान ने कहा कि कांग्रेस को जनता ने 40 सीट जीताकर 15 महीने पहले पूर्ण बहुमत दिया था.


अब पार्टी से बागी हुए इन छह विधायकों को जनता के सवालों का जवाब देना पड़ेगा. उन्होंने जवाब देना पड़ेगा कि आखिर 15 महीने में ऐसी क्या वजह हुई, जो इन्होंने प्रदेश की जनता और कांग्रेस सरकार के साथ धोखा कर दिया.


बीजेपी ने रचा सरकार गिराने का षड्यंत्र- नरेश चौहान 


नरेश चौहान ने कहा कि भाजपा भी इस षड्यंत्र में पूरी तरह से शामिल है. उनके नेता बागी नेताओं के साथ घूम रहे हैं. बागी नेताओं को CRPF जवानों की सुरक्षा दी जा रही है. इन सब बातों का जवाब बागी नेताओं और भाजपा को जनता के बीच देना होगा. नरेश चौहान ने लोकसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशियों के नाम तय किए जाने और मुद्दों को लेकर कहा कि बैठकों का दौर जारी है. जल्द ही प्रत्याशियों के नाम तय होंगे.


उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता के बीच कांग्रेस महिलाओं को 1 हजार 500 रुपए देने और OPS बहाल करने जैसे बड़े फैसलों को लेकर जाएगी. इस दौरान नरेश चौहान ने भाजपा से पूछा कि क्या वे OPS बहाली के विरोध में है. भाजपा के नेताओं को यह भी साफ-साफ करना चाहिए. नरेश चौहान ने कहा की प्रदेश की जनता एक बार फिर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को अपना प्यार और आशीर्वाद देगी.


नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर पर नरेश चौहान का निशान


नरेश चौहान ने नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर पर भी निशाना साधा. प्रधान मीडिया सलाहकार ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री को साफ कर देना चाहिए कि उन्हें लोकतंत्र पर विश्वास है या नहीं? नरेश चौहान ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष ने पांच साल बतौर मुख्यमंत्री के प्रदेश में शासन किया.  चुनाव में प्रदेश की जनता ने उन्हें नकार दिया. उन्होंने पूछा कि जनता की चुनी हुई पूर्ण बहुमत की सरकार को गिराना क्या वह अपनी उपलब्धि मानते हैं.


उन्होंने पूछा कि क्या एजेंसियों के दबाव और धनबल के प्रयोग से सरकार गिराने का काम उपलब्धि की बात है. नरेश चौहान ने कहा कि वर्तमान में प्रदेश सरकार बहुमत में है और आने वाले समय में भी बहुमत में होगी. उन्होंने कहा कि जनता के आशीर्वाद से यह सरकार पूरे पांच साल तक चलेगी.