Himachal Pradesh Lok Sabha Elections 2024: हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट चर्चा का विषय बनी हुई है. बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत बीजेपी के टिकट पर चुनावी मैदान में हैं. कांग्रेस ने विक्रमादित्य सिंह को मंडी से लोकसभा का टिकट दिया है. टिकट मिलने के बाद कंगना रनौत लगातार चुनाव प्रचार में जुटी हुई हैं. कंगना ने रविवार को हिमाचल प्रदेश के जनजातीय इलाके किन्नौर में प्रचार किया. इस दौरान उनके साथ पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी मौजूद रहे.


बिना नाम लिए राहुल गांधी पर साधा निशाना 


चुनाव प्रचार के दौरान कंगना रनौत ने बिना नाम लिए राहुल गांधी और विक्रमादित्य सिंह पर निशाना साधा. कंगना रनौत ने कहा- 'एक दिल्ली में शहजादे हैं, बहुत बड़े माता-पिता की संतान. उत्तर प्रदेश में भी ऐसे ही शहजादे हैं. हिमाचल प्रदेश में भी एक शहजादे देखने को मिलते हैं, जो कभी अपने महलों से निकलें तो गरीबी देखें. मैं दौलत-शोहरत और मीडिया अटेंशन की लालच में नहीं आई हूं. मैं जनता की सेवा के लिए आई हूं'.






चुनाव प्रचार में कंगना रनौत ने झोंकी ताकत


कंगना रनौत ने कहा, 'मैं सामान्य परिवार से निकली हुई लड़की हूं. संघर्ष से बॉलीवुड में नाम कमाया है. जानती हूं कि गरीबी क्या होती है. गरीबों का दु:ख भी समझती हूं.' उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद भी एक गरीब घर से निकाल कर आए हैं और संघर्ष को जानते हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने माता-बहनों को सम्मान देने के लिए 33 फीसदी आरक्षण देने का काम किया.


कंगना ने कहा, ' प्रधानमंत्री सिर्फ महिला सशक्तिकरण की बात नहीं करते, बल्कि चाहते हैं कि महिलाएं देश का नेतृत्व करने के लिए आगे बढ़ें. वर्तमान हिमाचल प्रदेश विधानसभा में सिर्फ एक महिला विधायक है, लेकिन 33 फीसदी आरक्षण के बाद कुल 66 में से 22 महिलाएं विधानसभा जीतकर पहुंच पाएंगी.' उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री को प्रधान सेवक कहा जाता है, क्योंकि लोकतंत्र में जनता ही राजा होती है.


Himachal Lok Sabha Elections: 'मुसलमानों को आपकी संपत्ति बांटना चाहती है Congress' अनुराग ठाकुर बोले