Lok Sabha Elections 2024 Himachal Pradesh: देश में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए अब कुछ ही हफ्तों का वक्त रह गया है. इससे पहले कांग्रेस और बीजेपी चुनाव को लेकर कमर कस चुकी है. हिमाचल कांग्रेस (Congress) प्रभारी और राज्यसभा सांसद राजीव शुक्ला (Rajeev Shukla) ने कहा है कि कांग्रेस लोकसभा चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार है. हिमाचल प्रदेश की सभी चारों लोकसभा सीट पर मंत्रियों की ड्यूटी लगाकर उन्हें ग्राउंड जीरो पर भेजा जाएगा. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस का इंटरनल सर्वे भी चल रहा है. शुक्ला ने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार लगातार अपने कार्यक्रम 'सरकार गांव के द्वार' के जरिए भी जनता तक पहुंचाने का काम कर रही है.


PM मोदी पर राजीव शुक्ला का निशाना
हिमाचल कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला ने कहा कि केंद्र सरकार हिमाचल प्रदेश की राज्य सरकार के साथ भेदभाव कर रही है. विकट आर्थिक परिस्थितियों के बावजूद राज्य सरकार ने प्रभावितों तक राहत पहुंचाने का काम किया. पहले क्षतिग्रस्त मकान के लिए सिर्फ 70 हजार रुपये ही मिलते थे, लेकिन अब इस राशि को सात लाख रुपये तक बढ़ाया गया. उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिमाचल प्रदेश को अपना दूसरा घर तो बताते हैं, लेकिन एक बार भी आपदा आने के बाद हिमाचल प्रदेश का दौरा करने के लिए यहां नहीं आए.


हिमाचल कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला ने भारतीय जनता पार्टी पर भी जोरदार निशान साधा. उन्होंने कहा कि बार-बार हिमाचल कांग्रेस की गारंटी को लेकर सवाल पूछने वाली हिमाचल बीजेपी को यह बताना चाहिए कि क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो वादे किए थे, वह सभी वादे पूरे हो गए हैं? उन्होंने कहा कि सत्ता में आने से पहले हर साल दो करोड़ रोजगार का वादा किया गया था. इस मुताबिक देश के लोगों को अब तक 20 करोड़ रोजगार मिलने थे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.


कहां गए 15 लाख रुपए?
शुक्ला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तो सत्ता में आने से पहले हर खाते में 15 लाख रुपये डालने की भी बात कही थी. उन्हें बताना चाहिए कि क्या हर नागरिक के खाते में 15 लाख रुपये आ गए हैं. हिमाचल कांग्रेस प्रभारी ने कहा कि सत्ता में आने से पहले कांग्रेस ने जो गारंटी दी थी, उन्हें चरणबद्ध तरीके से पूरा किया जा रहा है. सरकार लगातार अपनी गारंटी पर काम कर रही है. गारंटी के मुताबिक ओल्ड पेंशन स्कीम की बहाली की जा चुकी है. महिलाओं को हर महीने 15 साल की गारंटी पर काम चल रहा है और सरकार किसानों से दूध की खरीद भी कर रही है. शुक्ला ने कहा कि कांग्रेस सरकार अपनी हर गारंटी पूरी करेगी.