Shimla News: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में राज्यसभा चुनाव के दौरान क्रॉस वोटिंग (Cross Voting) होने की अटकलों के बीच विपक्ष के नेता जयराम ठाकुर (Jairam Thakur) ने दावा किया कि सरकार के पास बहुमत नहीं है. उन्होंने दावा किया कि सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhvinder Singh Sukhu) धक्के से सरकार चला रहे हैं. जयराम ठाकुर ने साथ ही कहा कि वह चाहते हैं कि राज्य में फ्लोर टेस्ट हो. उन्होंने कहा कि राज्यसभा चुनाव के नतीजे आने पर सबकुछ स्पष्ट हो जाएगा. बता दें कि हिमाचल में राज्यसभा की एक सीट है जिसपर मंगलवार को चुनाव कराए गए हैं. यहां से कांग्रेस के अभिषेक मनु सिंघवी और बीजेपी के हर्ष महाजन प्रत्याशी हैं. 


क्या बीजेपी फ्लोर टेस्ट कराना चाहती है, इस सवाल पर जयराम ठाकुर ने  मीडिया से कहा, '' हां हम तो चाहते हैं. लेकिन कल बजट पर चर्चा होनी है. हम चर्चा में भाग लेंगे. उसमें ही स्थिति साफ हो जाएगी. कांग्रेस की सरकार बहुमत खो चुकी है. हालात यह है कि अब कांग्रेस की बसकी बात नहीं है. अभी में राज्यसभा चुनावों के बारे में कुछ भी नहीं बोलूंगा रिजल्ट आने दीजिये सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा. बड़ी साफ सी बात है कि हमने विधानसभा में अपनी बात रखने की कोशिश की लेकिन हमें अपनी बात रखने का भी मौका नहीं दिया गया. विधानसभा के अध्यक्ष ने आज विधानसभा की गरिमा तार तार कर दिया है.''


धक्का मारकर चलाई जा रही सरकार- ठाकुर
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा, ''य़ह तो साफ है कि धक्के से सरकार चलाई जा रही है. सरकार बहुमत खो चुकी है.'' बता दें कि इससे पहले सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने क्रॉस वोटिंग की अटकलों पर कहा कि अगर हमारे विधायक बिके नहीं होंगे तो हम 40 में से 40 वोट पाएंगे. राज्यसभा की वोटिंग के नतीजे पर सभी की निगाहें हैं. अगर क्रॉस वोटिंग होती है तो ऐसी स्थिति में सीएम सुक्खू सरकार पर भी संकट आ सकता है. राज्य में विधानसभा सदस्यों की संख्या 68 है और कांग्रेस के पास 40 विधायक हैं जबकि अटकलें हैं कि छह विधायकों ने क्रॉस वोटिंग कर बीजेपी के प्रत्याशी को वोट दिया है.


ये भी पढ़ें- Himachal Rajya Sabha Election: क्या आपको लगता है कि विधायक बिक चुके हैं? CM सुक्खू ने दिया ये जवाब