Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले से एक बार फिर प्रकृति के प्रकोप ने खतरनाक तबाही मचा दी है. नेशनल हाईवे-05 पर वांगटू ब्लॉक पॉइंट के पास खड़ी आधा दर्जन गाड़ियों पर अचानक विशाल चट्टानें गिर गईं, जिससे वहां खड़े वाहनों को भारी नुकसान पहुंचा. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसकी तस्वीरें काफी डरावनी है.
देखें हादसे का वायरल वीडियो
बता दें कि ये घटना 2 सितंबर को हुई है. इस घटना में वांगटू ब्लॉक पॉइंट पर रुकी हुई गाड़ियों पर बड़े- बड़े पत्थर गिरे, जिससे सभी वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे एक ट्रक और अन्य वाहन चट्टानों के नीचे दब गए हैं. कुछ तो पूरी तरह से ही नष्ट हो गए हैं और बाकी के बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए.
सड़क पर बड़े-बड़े बोल्डर और मलबा बिखरा हुआ नजर आ रहा है और लोगों को इन चट्टानों और मलबे के बीच से सावधानी से सड़क पार करते हुए देखा जा सकता है. इस हादसे में कई वाहन को नुकसान पहुंचा है.
प्रशासन और आपदा प्रबंधन की टीम मौके पर पहुंची
हादसे का वीडियो काफी भयावह नजर आ रहा है. घटना के समय सड़क पर कई यात्री मौजूद थे, जिन्होंने इस घटना को देखा. इस दृश्य को देखने के बाद लोगों में दहशत का माहौल बन गया है. कुछ लोगों ने बताया कि हादसे के बाद वह काफी घंटों तक फंसे रहे, क्योंकि सड़क पूरी तरह से ब्लॉक हो गई थी. फिलहाल, हादसे के बाद किसी के भी हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है. घटना की जानकारी मिलने के बाद प्रशासन और आपदा प्रबंधन की टीम मौके पर पहुंची और तुंरत राहत कार्य शुरू किया गया.