Loksabha Elections 2024: हिमाचल प्रदेश में सभी 4 सीटों पर सातवें और आखिरी चरण में लोकसभा के चुनाव हैं. मंडी संसदीय क्षेत्र से बीजेपी की प्रत्याशी कंगना रनौत लगातार कांग्रेस पर निशाना साध रही हैं. मंडी में प्रचार के दौरान कंगना रनौत ने कांग्रेस पर एक बार फिर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि बार-बार कांग्रेस के नेता यह पूछते हैं कि आपदा के दौरान बीजेपी ने क्या किया? उन्होंने कहा कि केंद्र से हिमाचल प्रदेश को 1 हजार 782 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की गई.


मंडी लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार कंगना रनौत ने आगे कहा कि इसके बाद 11 हजार घर बनाने के लिए भी केंद्र सरकार की ओर से स्वीकृति दी गई. उन्होंने पूछा कि जो धन केंद्र से हिमाचल को मिला, वह कहां गया?


कांग्रेस भ्रष्टाचार की जननी- कंगना रनौत 


हिमाचल में मंडी लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार कंगना रनौत ने कांग्रेस पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए. उन्होंने सवाल किया कि आपदा के वक्त केंद्र से जो राशि मिली उसका क्या हुआ? कंगना रनौत ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि आप सभी ने इस पैसे को मिल-बांट कर खा लिया. इस पैसे को आपने जनता तक पहुंचने ही नहीं दिया. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस भ्रष्टाचार की जननी है और जननी ही रहेगी.


कांग्रेस ने जनता से किए वादे नहीं निभाए- कंगना


बीजेपी उम्मीदवार कंगना रनौत ने कहा कि सत्ता में आने से पहले कांग्रेस ने जनता से बड़े-बड़े वादे किए थे. सत्ता में आने के बाद कांग्रेस ने जनता के लिए कुछ नहीं किया. उन्होंने कहा कि यह सरकार सिर्फ और सिर्फ लूटपाट करने का काम कर रही है. युवाओं के लिए पांच लाख रोजगार और महिलाओं को हर महीने मिलने वाले 1 हजार 500 रुपए का क्या हुआ? उन्होंने पूछा कि सत्ता में आने से पहले तो कांग्रेस ने बागवानों से वादा किया था कि वह खुद ही अपने फल का दाम तय करेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.


कांग्रेस को हिमाचल से भी करना है खत्म- कंगना रनौत 


मंडी संसदीय क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी कंगना रनौत ने कहा कि हिमाचल प्रदेश की जनता को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व के साथ कदम से कदम मिलाकर चलना है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नए भारत के निर्माण के लिए आगे बढ़ रहे हैं. हिमाचल प्रदेश के लोगों को भी विकसित भारत बनाने के लिए अपना पूरा योगदान देना है. कंगना रनौत ने ये भी कहा कि हमें हिंदू, युवा और महिला विरोधी कांग्रेस का अंश भी हिमाचल से खत्म करना है.


ये भी पढ़ें:


Lok Sabha Elections 2024: कंगना रनौत के सामने विक्रमादित्य की चुनौती! क्या पूर्व CM के बेटे खराब करेंगे 'क्वीन' का सियासी डेब्यू?