संसद में वंदे मातरम् पर चर्चा के दौरान लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की अनुपस्थिति को लेकर मंडी से बीजेपी की सांसद कंगना रनौत ने कांग्रेस सांसद को घेरा है. उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता कि वह क्यों नहीं आए लेकिन स्पष्ट रूप से, उनके पास स्पीच या वंदे मातरम् के महत्व को समझने की सोच नहीं है. रनौत ने चैलेंज करते हुए ये भी कहा कि राहुल गांधी वंदे मातरम् का न अनुवाद कर पाएंगे न अर्थ समझा पाएंगे.
बीजेपी की सांसद कंगना रनौत ने कहा, ''अगर आप उन्हें इस गीत का अनुवाद करने के लिए कहेंगे, तो मैं आपको चैलेंज देती हूं, वह न इसे गा पाएंगे, न ही वंदे मातरम का ट्रांसलेट कर पाएंगे. यहां तक कि अगर आप एक छोटे से भी शब्द 'वंदे मातरम्' का उनको कहें कि आप अनुवाद कीजिए या इसका अर्थ समझाने के लिए कहें तो वो उसमें फेल हो जाएंगे.''
राहुल गांधी बहुत मुश्किल से हिंदी बोल पाते-कंगना रनौत
मंडी से सांसद ने हमला बोलते हुए आगे कहा, "इसलिए राहुल गांधी आज मुंह नहीं दिखा रहे हैं क्योंकि उनको कुछ समझ नहीं आने वाला है. ये गाना भी उनकी समझ से बाहर है. हिंदी ही वो बहुत मुश्किल से बोल पाते हैं. तो ये उनके बस की बात नहीं है."
कुछ दिन पहले भी कंगना रनौत ने रूसी राष्ट्रपति के दौरे से पहले राहुल गांधी को उनके उस बयान पर घेरा था जिसमें उन्होंने विपक्ष के नेताओं से विदेशी प्रतिनिधिमंडल की मुलाकात न कराने का दावा किया था. इस दौरान बीजेपी सांसद रनौत ने कहा था, ''अगर राहुल गांधी खुद की तुलना अटल बिहारी वाजपेयी से कर रहे हैं, तो मेरी उन्हें यही सलाह है कि उन्हें बीजेपी में शामिल हो जाना चाहिए, तभी वह उनके जैसे बन सकते हैं.''