Shimla News: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने संसद के नए भवन का लोकार्पण कर दिया. देशभर में संसद भवन की चर्चा हो रही है. हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सदन में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर (Jairam Thakur) ने इस मौके को ऐतिहासिक करार दिया. जयराम ठाकुर ने कहा कि भारत के लोकतंत्र के इतिहास में यह स्वर्णिम अध्याय के तौर पर दर्ज हुआ है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभिनंदन करते हुए देश भर के लोगों को भी बधाई दी है.


मन की बात कार्यक्रम भी सुना


इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और हिमाचल बीजेपी अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने प्रदेश मुख्यालय दीप कमल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम का 101वां एपिसोड भी सुना. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने युवा संगम की चर्चा की. आज कार्यक्रम के दौरान ऐसा प्रतीत हुआ कि मन की बात कई लोग एक मंच पर आ गए हैं.


'यह एपिसोड दूसरी सेंचुरी में पहुंच गया'


जयराम ठाकुर ने कहा कि नरेंद्र मोदी का यह एपिसोड आज दूसरी सेंचुरी में पहुंच गया है. पिछले महीने हम सभी ने 100 एपिसोड का जश्न मनाया. उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम की सबसे बड़ी ताकत जन भागीदारी है. पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने 28 मई के दिन को ऐतिहासिक करार दिया. उन्होंने कहा कि आज का यह दिन भारत के लोकतंत्र में सदैव याद रखा जाएगा.


देश को मिली नई संसद 


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को नई संसद भवन का उद्घाटन किया. नई इमारत के उद्घाटन से पहले उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की मूर्ति को प्रणाम किया, उसके बाद उन्होंने सेंगोल को वैदिक रीतियों और मंत्रोच्चार के बीच साष्टांग किया, फिर उन्होंने संसद का उद्घाटन किया और फिर सर्वधर्म प्रार्थना में भाग लिया.


ये भी पढ़ें:- वन मिनट ट्रैफिक प्लान में व्यस्त शिमला पुलिस! Police पोस्ट से 100 मीटर दूरी पर मिला शव