Jairam Thakur Speech: हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पोंटा साहिब में जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि हिंदूवादी समाज से जुड़े लोगों को फंसाने और उन्हें जेल भेजने की साजिश रच रहे हैं. हिंदुत्व की भावना को कुचलने और उन्हें अपमानित करने का प्रयास कर रहे हैं.
बीजेपी नेता जयराम ठाकुर ने कहा कि एक बेटी जो घर से गायब हो गई और परिजन उस बेटी को खोज कर लाने की गुहार लगा रहे हैं और पुलिस कुछ नहीं कर रही है. पुलिस–प्रशासन यह जान ले कि सरकारें आती–जाती रहती हैं. एक मंत्री घटिया बयान दे रहा है, जिसका हम जिक्र भी यहां नहीं कर सकते हैं. जिले से जुड़े मंत्री को तो पुलिस–प्रशासन को साफ–साफ यह कहना चाहिए था कि पहले बिटिया को खोज कर लाओ बाकी बातें बाद में होगी. लेकिन यहां तो संरक्षण दिया जा रहा है.
क्या है मामला?
बता दें कि एक हिंदू महिला के मुस्लिम व्यक्ति के साथ कथित रूप से भाग जाने के मामले में जयराम ठाकुर बोल रहे थे. शुक्रवार (13 जून) को आक्रोशित हिंदू संगठन माजरा में एकत्र हुए और लाठी-डंडों और धारदार हथियारों के साथ उस व्यक्ति के घर की ओर बढ़ने लगे. इसके बाद दो समूहों में पथराव शुरू हो गया जिसमें पुलिसकर्मी भी घायल हो गए.
उन्होंने कहा, ''जब भावनाएं आहत होंगी तो एक बाप क्या करेगा? पुलिस को पता था कि लड़की कहां है इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई. जिसके बाद ऐसे हालत बने. बीजेपी के अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल और हमारे विधायक सुखराम चौधरी ने लोगों को शांत करवाने का काम कर रहे थे, उन पर ही हत्या करने की कोशिश का मुकदमा लिख दिया.''
...नहीं तो अंजाम बहुत बुरा होगा- जयराम ठाकुर
जयराम ठाकुर ने कहा कि जो पुलिस बिटिया को खोजकर लाने के नाम पर सोई पड़ी थी अब सरकार के कहने पर दिन–रात बिटिया के समाज से जुड़े लोगों की ताबड़तोड़ गिरफ्तारियां कर रही है. दूसरी तरफ से जिन लोगों ने छतों से पत्थर चलाए, उनमें से कितने लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई? कितने लोगों को जेल भेजा गया है. सरकार और प्रशासन सत्ता का अहंकार त्यागे और पीड़ित पर ज्यादती बंद करे, नहीं तो अंजाम बहुत बुरा होगा.
जयराम ठाकुर ने कहा कि जो भी हुआ है उसके लिए एकमात्र दोषी सरकार और प्रशासन है. पुलिस को मालूम था कि बेटी कहां है? ऐसे में यह सवाल उठता है कि परिजन को बेटी क्यों नहीं सौंपी गई. इस सवाल का जवाब कौन देगा. जहां भी हिंदू समाज के मान–सम्मान और स्वाभिमान की बात आती है तो प्रशासन साजिशें रचने लगता है. हत्या के प्रयास का मामला दर्ज करता है.
जयराम ठाकुर ने कहा है कि अब तक जिन लोगों की गिरफ्तारी पुलिस ने की है उन्हें तत्काल रिहा किया जाए और गिरफ्तारी का यह सिलसिला बंद किया जाए. हिंदू समुदाय पर किया गया मुकदमा वापस लिया जाए. सत्ता के संरक्षण में पुलिस–प्रशासन काम करना बंद करे.