Jairam Thakur And Rajeev Bindal Target Sukhvinder Singh Sukhu Govt: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर (Jairam Thakur) और हिमाचल बीजेपी अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल (Rajeev Bindal) ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhvinder Singh Sukhu) के नेतृत्व वाली सरकार पर जोरदार निशान साधा है. शनिवार को एक संयुक्त प्रेस वार्ता में दोनों नेताओं ने सरकार को जमकर आड़े हाथों लिया. हिमाचल बीजेपी अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि कांग्रेस सरकार पूरी तरह विफल है.


सरकार ने 10 महीने में सिर्फ संस्थान बंद करने का काम किया. कहां तो जनता सरकार से यह उम्मीद कर रही थी कि पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के विकास कार्यों को कांग्रेस सरकार आगे बढ़ाएगी, लेकिन इससे विपरीत कांग्रेस ने सत्ता में आते ही संस्थान बंद करने का काम किया. बिंदल ने कहा कि कांग्रेस सरकार सत्ता में आने के बाद से एक हजार से ज्यादा संस्थान बंद कर चुकी है.


डॉ. राजीव बिंदल ने कहा "आज प्रदेश में कानून-व्यवस्था चरमराई हुई है. बात चाहे चंबा में मनोहर की नृशंस हत्या की हो या फिर बद्दी में दिनदहाड़े हो रहे मर्डर की. हर जगह अव्यवस्था का माहौल है. उन्होंने कहा प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने के बाद बलात्कार और हत्या के मामले बढ़े हैं. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के गृह जिले में ही महिला के साथ दुर्व्यवहार किया गया. जनता से ऐसा वादा किया गया था कि मानो पहली ही कैबिनेट में खुदा का पिटारा खुलेगा, लेकिन मिला कुछ नहीं.


उन्होंने कहा अब हिमाचल प्रदेश के जनता सरकार से त्रस्त है. सरकार की विफलताओं को लेकर सोमवार सुबह 10 बजे प्रदेश स्तर का एक विशाल धरना प्रदर्शन होगा. डॉ. राजीव बिंदल ने बताया कि इस विशाल प्रदर्शन में प्रदेश भर के कार्यकर्ता शामिल होंगे."


गरीबों के लिए बोझ बनी सुक्खू सरकार- जयराम ठाकुर
वहीं, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि सुक्खू सरकार का 10 महीने का कार्यकाल अव्यवस्था से भरा रहा है. 10 महीने में ही सीमेंट की कीमत में बढ़ोतरी की गई. इसके अलावा उद्योग बिजली को भी महंगा करने का काम किया गया. पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि यह सरकार गरीबों के लिए बोझ बन गई है. आपदा के बाद राहत और बचाव कार्य में भी सरकार राजनीति करने पर उतारू है.


शनिवार को ही सरकार ने संशोधन लाकर स्टैंप ड्यूटी में 10 गुना बढ़ोतरी कर दी. उन्होंने कहा कि जब से मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को सत्ता में आए हैं, तब से प्रदेश भर में अव्यवस्था का ही माहौल है. प्रदेश में पैदा हुए इसी माहौल के खिलाफ बीजेपी सोमवार 25 सितंबर को विशाल धरना प्रदर्शन कर सरकार की नाकामियों को उजागर करने का काम करेगी.


Himachal Pradesh: आमिर खान ने हिमाचल को दी 25 लाख की मदद, हिमाचली कलाकारों को क्यों याद नहीं आया अपना घर?