Himachal Lok Sabha Elections 2024: हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह और हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह पर निशाना साधा है. जयराम ठाकुर ने विक्रमादित्य सिंह को 'पल-पल पलटू राम' करार दिया है.


'विक्रमादित्य सिंह 'पल पल पलटू राम' के नाम से जाने जाएंगे'


नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा है कि लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह 'पल पल पलटू राम' के नाम से जाने जाएंगे. कांग्रेस के बागी विधायकों को उकसाने में प्रतिभा सिंह और विक्रमादित्य सिंह की भूमिका अहम थी, लेकिन विधायकों को उकसाने के बाद खुद दोनों ने यू-टर्न ले लिया. मंडी में मीडिया के साथ बातचीत के दौरान जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रतिभा और विक्रमादित्य सिंह की भूमिका के बारे में वे कभी बाद में और विस्तार से बात करेंगे और बड़ा खुलासा भी करेंगे.


दोनों ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और अपनी ही सरकार के बारे में जो कुछ कहा, उसी से विधायक आक्रोशित हुए.


मुख्यमंत्री को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देना चाहिए- जयराम ठाकुर 


जयराम ठाकुर ने कहा कि आज प्रदेश में हालात यह हो गए हैं कि विधायक सरकार को छोड़कर जा रहे हैं, जबकि मौजूदा सांसद चुनाव लड़ने से इनकार कर रही है. इस सबके बीच भाजपा को दोषी ठहराया जा रहा है.


उन्होंने कहा कि आज सरकार जनता की नजरों और बहुमत के हिसाब से गिर चुकी है. मुख्यमंत्री को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए. उन्होंने कहा कि इसी महीने कोर्ट में सुनवाई के लिए सीपीएस की नियुक्ति को लेकर फैसला आने वाला है.


अभी 34 विधायकों के साथ बहुमत का दावा भरने वाले मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू बताएं कि अगर यह छह विधायक भी चले गए, तो सरकार आपकी कैसे बचेगी. उन्होंने कहा कि इस मामले में कांग्रेस सरकार ने गैर संवैधानिक तरीके से सीपीएस की नियुक्ति कर रखी है और जल्द वे जाने वाले हैं. ऐसे में यह सरकार अब नहीं बचेगी.


Himachal: 'कोर्ट जाने के लिए स्वतंत्र लेकिन अब पछताए होत क्या...', अभिषेक मनु सिंघवी पर अनुराग ठाकुर का तंज