Rajya Sabha Elections 2024: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने अभिषेक मनु सिंघवी (Abhishek Manu Singhvi) की ओर से हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट में याचिका दायर करने को लेकर बयान दिया है. उन्होंने तंज करते हुए कहा, ''अब पछताए होत क्या, जब चिड़िया चुग गई खेत.'' उन्होंने कहा कि नियमों के मुताबिक ही ड्रा ऑफ लॉट्स के तहत चुनाव हुए. तब उन्होंने इस पर खुद हस्ताक्षर किए. अनुराग ने कहा कि अभिषेक मनु सिंघवी अब कोर्ट जा रहे हैं, तो इसके लिए भी स्वतंत्र हैं.

 

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने ऊना में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस को हार मिली और भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी हर्ष महाजन ने जीत हासिल की. उन्होंने कहा कि कांग्रेस 43 वोटों का दावा कर रही थी, जबकि कांग्रेस को सिर्फ 34 वोट मिले. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के छह विधायकों और तीन निर्दलीय विधायकों ने कांग्रेस प्रत्याशी के खिलाफ वोट किया.

 

कोर्ट जाने के लिए स्वतंत्र - अनुराग

उन्होंने कहा कि यह वोट विधायकों ने कांग्रेस की नीति से त्रस्त होकर किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की नीति ही जनता को चलना है. कांग्रेस ने जनता से वादे किए, लेकिन उसे पूरा नहीं किया. अनुराग ठाकुर ने कहा कि राज्यसभा चुनाव के नियमों में यह स्पष्ट है कि बराबर वोट मिलने की स्थिति में ड्रा ऑफ़ लॉट्स नियम के तहत चुनाव प्रक्रिया पूर्ण होती है. उन्होंने कहा कि अभिषेक मनु सिंघवी ने खुद उस वक्त वहां पर हस्ताक्षर किए. अब वे कोर्ट जा रहे हैं, तो इसके लिए वे स्वतंत्र हैं.


सिंघवी ने दर्ज की है याचिका
अभिषेक मनु सिंघवी ने शनिवार को व्यक्तिगत तौर पर हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय पहुंचकर याचिका दायर की. इस याचिका में कहा गया है कि 'ड्रा ऑफ़ लॉट्स' के जिस नियम के तहत वे चुनाव हारे हैं, वह गलत है. अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि पर्ची में जिसका नाम निकले, वह चुनाव हार जाए. ऐसा कोई नियम नहीं है. यह सिर्फ परंपरा के तौर पर प्रचलन में आ गया. उन्होंने चुनाव में ड्रा ऑफ़ लॉट्स की इस प्रक्रिया को चुनौती देते हुए चुनाव रद्द करने की मांग उठाई है. 


क्रॉस वोटिंग के बाद चुनाव हारे थे सिंघवी
हिमाचल प्रदेश में 27 फरवरी को राज्यसभा की एक सीट के लिए चुनाव हुआ. हिमाचल प्रदेश में विधानसभा की कुल 68 सीट हैं. इनमें कांग्रेस के पास 40, बीजेपी के पास 25 और निर्दलीय विधायकों के कब्जे में तीन सीट थी. बहुमत होने के बावजूद कांग्रेस प्रत्याशी अभिषेक मनु सिंघवी के चुनाव में हार हो गई. कांग्रेस के छह विधायकों ने भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी हर्ष महाजन के पक्ष में क्रॉस वोटिंग की. इसके अलावा तीनों निर्दलीय विधायकों ने भी बीजेपी के प्रत्याशी को वोट डाला. कुल 68 में से 34-34 वोट के बाद चुनाव ड्रॉ हो गया और इसके बाद ड्रा ऑफ़ लॉट्स नियम के तहत हर्ष महाजन की चुनाव में जीत हुई.