Himachal Pradesh: 'कसम राम की खाते हैं, हिमाचल में बीजेपी को चारों सीट हराएंगे'. यह हुबहू वही शब्द हैं, जो शिमला में हिमाचल कांग्रेस की बैठक के बाद उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने मीडिया के साथ बातचीत के दौरान कहे. मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि बीजेपी भगवान राम के नाम पर राजनीति कर रही है, लेकिन वे भगवान राम की कसम खाते हैं कि बीजेपी को लोकसभा की चारों सीट हराएंगे. अग्निहोत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की जीत का जो सिलसिला चल रहा है, वह बदस्तूर जारी रहेगा. बता दें कि इससे पहले साल 2021 में उपचुनाव, साल 2022 में विधानसभा चुनाव और साल 2023 में नगर निगम शिमला के चुनाव में कांग्रेस ने जीत हासिल की है. अब कांग्रेस की नजर साल 2024 के लोकसभा चुनाव पर है.


बीजेपी को चारों खाने चित्त करने का दावा


उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि कांग्रेस भारतीय जनता पार्टी को चारों खाने चित्त कर देगी. बैठक में सरकार और संगठन के तालमेल को लेकर चर्चा हुई है. कांग्रेस एक साल में अपने सरकार की काम को लेकर जनता के बीच में जाएगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने हिमाचल प्रदेश के हर वर्ग तक पहुंचाने की कोशिश की है. आपदा में भी राज्य सरकार ने प्रभावितों तक पहुंचाने का काम किया. अग्निहोत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने बिना केंद्र की मदद के हिमाचल में आपदा प्रभावितों की मदद की. भाजपा नेताओं ने दिल्ली जाकर हिमाचल सरकार की मदद न करने के लिए कहा.


केंद्र सरकार ने हिमाचल की मदद नहीं की- अग्निहोत्री


उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने भारतीय जनता पार्टी को हिमाचल विरोधी बताया. अग्निहोत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने लगातार हिमाचल प्रदेश में विकास रोकने का काम किया. केंद्र सरकार ने हिमाचल प्रदेश के 1 हजार 200 करोड़ रुपए पर कुंडली मार ली है. उन्होंने कहा कि बुधवार से ही कांग्रेस जनता के बीच प्रचार में कूद रही है. वह प्रचार के दौरान जनता तक यह बात पहुंचाएंगे कि आपदा के दौरान केंद्र सरकार ने हिमाचल प्रदेश की कोई मदद नहीं की. इससे उलट हिमाचल में विकास की राह में रोड़े अटकाने का काम किया जा रहा है.


ये भी पढ़ें: HP News: विधायकों की 'नाराजगी' पर CM सुक्खू की दो टूक, कहा- 'न तो कोई...'