Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश के राज्य कर एवं आबकारी विभाग ने अवैध शराब के कारोबार के खिलाफ व्यापक अभियान चलाया हुआ है. इस अभियान के तहत विभाग सूचना तंत्र को मजबूत बनाने के साथ संदिग्ध स्थानों पर छापेमारी कर रहा है. राज्य कर एवं आबकारी विभाग ने जिला सिरमौर के पांवटा साहिब के नजदीक टोका नगला में घने जंगलों में अवैध रूप से चलाई जा रही तीन भट्टियों पर कार्रवाई कर 14 हजार 500 लीटर लाहन बरामद कर नष्ट की. इसकी अनुमानित लागत 4.35 लाख रुपये आंकी गई है. यह कार्रवाई सहायक आयुक्त, राज्य कर एवं आबकारी संदीप अत्री के नेतृत्व में संयुक्त टीम द्वारा की गई है.


गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई


हिमाचल प्रदेश के राज्य कर एवं आबकारी विभाग के कमिश्नर डॉ. यूनुस ने बताया कि आबकारी विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई की है. उन्होंने बताया कि विभाग लगातार इस तरह की कार्रवाई अमल में ला रहा है. इसके अलावा जिला मंडी में भी अंग्रेजी शराब और बीयर की 115 पेटियां जब्त की गई हैं. यह शराब चंडीगढ़ में ही बिक्री के लिए बनाई गई थी. उन्होंने बताया कि राज्य में अवैध शराब पर रोक लगाने के लिए 24 मोबाइल टीम का गठन किया गया है, ताकि अवैध शराब के साथ कर चोरी के मामलों पर जीरो टॉलरेंस सुनिश्चित की जा सके.


एक साल में 309 मामले दर्ज


बता दें कि आबकारी विभाग ने इस साल अभी तक 309 मामलों में कार्रवाई कर 1 लाख 08 हजार 698 लीटर अवैध शराब जब्त की है. डॉ. यूनुस ने आम नागरिकों से आग्रह किया कि अवैध शराब और कर चोरी के मामले संज्ञान में आने पर टॉल फ्री नम्बर 1800-180-8060 और व्हाट्सएप नंबर 94183-31426 पर जानकारी साझा करें, ताकि इस अभियान को सफल बनाया जा सके. आबकारी विभाग की ओर से अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए चौबीस घंटे सक्रिय कंट्रोल रूम भी स्थापित किया गया है. उन्होंने कहा कि अवैध शराब के खिलाफ चलाए गए इस अभियान को सफल बनाने के लिए आम लोगों का सहयोग बेहद जरूरी है.


खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स *T&C Apply