Himachal Pradesh: किसी भी राज्य के विकास में सड़क अत्यधिक महत्व रखती हैं. पहाड़ी राज्य के लिए सड़कों की अहमियत और भी ज्यादा हो जाती है क्योंकि यहां आवाजाही का मुख्य साधन सड़के ही हैं. हिमाचल प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने विभाग के अधिकारियों को सड़कों के निर्माण में सुरक्षा मापदंडों का कड़ाई से अनुपालन करने के निर्देश दिए हैं.

यात्रियों की सुरक्षा भी विभाग के लिए अहम- विक्रमादित्य सिंह

शिमला में लोक निर्माण विभाग द्वारा परिवहन विभाग और द इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स, हिमाचल राज्य केन्द्र के सहयोग से सड़क सुरक्षा विषय पर विशेष जागरूकता अभियान के तहत आयोजित सेमिनार में उन्होंने कहा कि सड़कों के निर्माण के साथ उनकी गुणवत्ता भी सुनिश्चित की जानी चाहिए. लोक निर्माण मंत्री ने कहा कि हमारा दायित्व सड़क निर्माण तक ही सीमित नहीं है, बल्कि यात्रियों की सुरक्षा के दृष्टिगत कार्य निष्पादन में अभियांत्रिकी का सही उपयोग करना भी हमारा दायित्व है. उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत सभी हितधारक विभागों की सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी.

सड़के बनाने के लिए श्रेष्ठ तकनीक अपनाने के निर्देश

लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने अधिकारियों को दुर्घटना संभावित स्थलों और ब्लैक स्पॉट का अध्ययन कर उनका उचित समाधान करने के निर्देश भी दिए हैं. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा सुरक्षा अभियांत्रिकी को विशेष अधिमान दिया जा रहा है. उन्होंने सड़क सुरक्षा को योजना का अभिन्न अंग बनाने, सुरक्षा का नियमित ऑडिट करने और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के उपयोग के महत्व पर भी बल दिया. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार यात्रियों और पर्यटकों को बेहतरीन संपर्क सुविधा देने के लिए प्रतिबद्ध है. इसी ध्येय के साथ योजनाबद्ध तरीके से कार्य किया जा रहा है. उन्होंने केस स्टडी कर श्रेष्ठ तकनीकों को अपनाने के लिए भी कहा.

अधिकारियों को लोक निर्माण मंत्री के सख्त निर्देश

विश्व भर में हिमाचल प्रदेश की पहचान पर्यटन राज्य के रूप में भी है. प्रदेश की जीडीपी में पर्यटन कारोबार का करीब 7.6 फीसदी हिस्सा है. ऐसे में यहां आने वाले पर्यटकों को बेहतर सड़क सुविधा देना भी सरकार के प्राथमिकताओं में शामिल है. प्रदेश की सड़क पक्की हो और इन सड़कों में काम से कम दुर्घटनाएं हो, इसके लिए सरकार काम कर रही है. लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने अधिकारियों को इस बाबत भी सख्त निर्देश दिए हैं.

खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स *T&C Apply