Himachal News: हिमाचल प्रदेश सरकार इन दिनों 'सरकार गांव के द्वार' कार्यक्रम चला रही है. हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और कैबिनेट के अन्य साथी लोगों के घर-द्वार पर जाकर लोगों की समस्याएं सुनकर उनका निपटारा कर रहे हैं. शुक्रवार को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू प्रागपुर के नक्की गांव में लोगों की समस्या सुनने पहुंचे. प्रागपुर में ही मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का ससुराल भी है. उनकी धर्मपत्नी कमलेश ठाकुर इसी इलाके से संबंध रखती हैं. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने प्रागपुर सब तहसील को तहसील बनाने की घोषणा की. साथ ही पुलिस चौकी डाडासीबा को पुलिस थाना में स्तरोन्नत भी कर दिया. इसके अलावा चामुखा में आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी खोलने की भी घोषणा की गई है. 


CM सुक्खू ने एक तीर से साधे दो निशाने


मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पौंग बांध क्षेत्र में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने की बात कही. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने अपने ससुराल पहुंचकर एक तीर से दो निशाने साधे हैं. एक तरफ उन्होंने अपने घर परिवार के लोगों को ही खुश करने की कोशिश की. वहीं, दूसरी तरफ पूर्व उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर के गृह विधानसभा क्षेत्र पर भी  सियासी चोट करने की कोशिश की. इस दौरान मुख्यमंत्री ने 11.32 करोड़ रूपये की लागत से बने मंडवारा से करोल वाया चानौरिया बस्ती, बाबा बालोतू मंदिर, सुकर और डाडरी सम्पर्क मार्ग एवं नलसुहा खड्ड पर बने सेतु मार्ग (कौजवे) और लगबलियाना और सेहरी खड्ड पर बनी से प्रागपुर वाया दंगरासिद्ध सड़क पर निर्मित दो पुलों का उद्घाटन भी किया.


प्रागपुर को मुख्यमंत्री की बड़ी सौगात


मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने प्रागपुर सब तहसील को तहसील बनाने के साथ कड़ोहा, चलाली, समनोली पटवार सर्किल को देहरा तहसील से प्रागपुर के साथ मिलाने की घोषणा की. उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रक्कड़ को दोबारा शुरू करने, डाडासीबा कॉलेज के लिए एक करोड़, कोटला कॉलेज के लिए तीन करोड़ और रक्कड़ कॉलेज के लिए छह करोड़, संयुक्त कार्यालय भवन डाडासीबा के लिए एक करोड़, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सलेटी के लिए 25 लाख, एएचसी सलेटी के लिए 20 लाख, फार्मेसी कॉलेज कूहना में आकदमिक ब्लॉक के लिए दो करोड़ और आईटीआई टेरेस के लिए एक करोड़ रुपए देने की घोषणा की. कुल-मिलाकर मुख्यमंत्री ने जसवां प्रागपुर के इलाके में कई बड़ी घोषणाएं कर लोगों को खुश कर दिया.


निराश्रित बच्चों को अधिकार दे रही सरकार- CM सुक्खू 


यहां मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने आपदा का दौरान केंद्र सरकार के सहयोग के बिना बेहतरीन काम किया. हिमाचल प्रदेश में आपदा प्रभावितों को 4 हजार 500 करोड़ रुपए का राहत पैकेज जारी किया गया. इसके अलावा सत्ता में आते ही वादे के मुताबिक ओल्ड पेंशन स्कीम की भी बहाली की गई. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि प्रदेश के निराश्रित बच्चों को चिल्ड्रन ऑफ स्टेट का दर्जा दिया गया है. सरकार इनका सारा खर्चा उठा रही है. इन बच्चों पर सरकार कोई एहसान नहीं कर रही, बल्कि निराश्रित बच्चों को उनका अधिकार देने का काम कर रही है.


ये भी पढ़ें: Himachal: घंटों इंतजार करने के बाद बैरंग लौटे JOA-IT- 817 अभ्यर्थी, CM सुक्खू बोले- 'कानूनी पहलुओं पर...'