Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव से पहले हिमाचल कांग्रेस की अहम बैठक राजीव भवन में हुई. बैठक की अध्यक्षता हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने की. बैठक में हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री और कैबिनेट के अन्य सहयोगी भी शामिल हुए. हिमाचल कांग्रेस लोकसभा चुनाव में हिमाचल विरोधी भाजपा का संदेश लेकर चुनावी मैदान में उतरेगी. बैठक के बाद हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनाव बेहद अहम हैं. इस बैठक में विस्तृत चर्चा हुई है. जल्द ही प्रत्याशियों के नाम घोषित करने कर चर्चा हुई है, ताकि जल्द से जल्द मैदान में उतारा जा सके. प्रतिभा सिंह ने कहा कि भाजपा देश भर में झूठ फैलाने का काम कर रही है.


बीजेपी ने वादा नहीं किया पूरा- प्रतिभा सिंह


हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कहा कि आपदा में राज्य सरकार ने बेहतरीन काम किया. आपदा में केंद्र सरकार ने हिमाचल प्रदेश का सहयोग नहीं किया. राज्य सरकार ने प्रभावितों तक राहत पहुंचाने का काम किया. उन्होंने कहा कि सत्ता में आने से पहले हर खाते में 15 लाख रुपए देने का वादा किया गया था, लेकिन यह वादा पूरा नहीं हुआ. इसके अलावा बेरोजगारी और महंगाई के बारे में भी भाजपा बात नहीं की.


विधायकों की कथित नाराजगी को लेकर बोले CM सुक्खू 


हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी हिमाचल विरोधी है. केंद्र सरकार लगातार हिमाचल प्रदेश के विकास की राह में रोड़े अटकाने करने का काम कर रही है. प्रदेश ने जब वॉटर सेस लगाया, तो इसमें कोर्ट जाकर स्टे का काम किया गया, जबकि पहले भी जम्मू कश्मीर और उत्तराखंड में इसी तरीके का सेस लिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार बीबीएमबी का 4 हजार 300 करोड़ रुपए का एरियर भी राज्य को नहीं दे रही है. मुख्यमंत्री ने कहा कि एक साल में सरकार ने बेहतरीन काम किया है. इसी काम को लेकर जनता के बीच कांग्रेस पार्टी जाएगी. उन्होंने कहा कि 'कांग्रेस का हाथ' ही कांग्रेस का प्रत्याशी होगा. मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया है कि न तो कोई कैबिनेट मंत्री नाराज है और न ही विधायक.


राम की कसम खाकर जीत का ऐलान


वहीं, हिमाचल प्रदेश के उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने भी भारतीय जनता पार्टी को हिमाचल विरोधी बताया. उन्होंने कहा कि सरकार और संगठन में तालमेल हो, इसके लिए बैठक में चर्चा हुई. उन्होंने कहा कि कांग्रेस बीजेपी को चारों खाने चित्त करेगी. उन्होंने कहा कि भाजपा लगातार एंटी हिमाचल स्टांस अपने हुए हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जोश है. पहले की तरह जीत का दस्तूर प्रदेश में बरकरार रहेगा. मुकेश अग्निहोत्री ने भगवान राम की कसम खाते हुए कहा कि वह हिमाचल की चारों लोकसभा सीटों पर जीत हासिल करेंगे.


ये भी पढ़ें: HP News: विधवा-एकल नारियों को घर बनाने में मदद करेगी सुक्खू सरकार, सात हजार को मिलेगी सीधा फायदा