Jai Ram Thakur Reaction on HP Election: भारत निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार (14 अक्टूबर) को हिमाचल प्रदेश में होने वाले असेंबली इलेक्श की तारीखों का एलान कर दिया. इस ऐलान के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर की पहली प्रतिक्रिया आई है. सीएम ठाकुर ने चुनाव की तारीखों का स्वागत किया है और यह भी बताया है कि वह इस जंग के लिए पूरी तरह तैयार हैं. हिमाचल सीएम ने कहा कि प्रदेश में विधानसभा इलेक्शन को लेकर बीजेपी मजबूती से चुनाव अभियान चलाएगी. जल्द ही में बीजेपी का राष्ट्रीय नेतृत्व, पीएम नरेंद्र मोदी, बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह जनता से मुलाकात करने के लिए आ रहे हैं. 


'इस बार बीजेपी तोड़ेगी 37 साल पुरानी परंपरा'
जयराम ठाकुर ने यह भी कहा कि 1985 से बने मिथक को इस बार बीजेपी तोड़ने वाली है. इस बार बीजेपी दोबारा सत्ता में आएगी और पार्टी रिपीट न होने वाली परंपरा को तोड़कर दिखाएगी. हिमाचल में हर क्षेत्र में चौतरफा विकास हुआ है. 


यह भी पढ़ें: ABP C-Voter Opinion Poll 2022: बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और बिजली-पानी...क्या है हिमाचल चुनाव में बड़ा मुद्दा? ओपिनियन पोल में मिला हैरान करने वाला जवाब


हिमाचल में शुरू हुईं परियोजनाओं की दी जानकारी
जय राम ठाकुर ने आगे कहा कि हिमाचल प्रदेश की जनता जागरूक है और राज्य के भले के लिए अपनी राय रखना और फैसले लेना जाती है. वहीं, उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार की मदद से हिमाचल सरकार ने एम्स अस्पताल, अटल सुरंग, वंदे भारत ट्रेन सहित कई विकास परियोजनाएं शुरू कीं और कई पूरी भी हो गई हैं. सीएम ठाकुर ने बताया कि केंद्र की मदद से हिमाचल में विकास के लिए 10 हजार करोड़ से ज्यादा के प्रोजेक्ट्स की शुरुआत हुई है. जहां जरूरत पड़ी, पीएम मोदी की केंद्र सरकार ने हमेशा हिमाचल की मदद की. जनता भी यह बात जानती है. 


आम आदमी पार्टी को लेकर सीएम ठाकुर की प्रतिक्रिया
हिमाचल प्रदेश चुनाव में मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच ही रहा है. हालांकि, एक और बड़ी पार्टी अब प्रदेश की राजनीति में कदम रखने जा रही है. अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी को लेकर जयराम ठाकुर ने कहा कि पार्टी ने कोशिश तो की, लेकिन हिमाचल में उन्हें निराशा ही हाथ लगी इसलिए उन्हें लौटकर जाना पड़ा.


8 दिसंबर को आ जाएंगे चुनाव के नतीजे
आपको बता दें, 12 नवंबर को हिमाचल प्रदेश में एक ही चरण में वोटिंग होगी और 8 दिसंबर को मतों की गिनती होगी. यानी 8 दिसंबर को यह फैसला हो जाएगा कि हिमाचल की गद्दी किसको मिलेगी.