Himachal Pradesh Opinion Poll 2022: हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव का एलान हो गया है. हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर को वोटिंग होगी और 8 दिसंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे. इसी बीच सी-वोटर ने हिमाचल प्रदेश चुनाव को लेकर एबीपी न्यूज के लिए ओपिनियन पोल किया है. आज के इस सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लन माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है. 1 से 14 अक्टूबर के बीच हुए इस ओपिनियन पोल में 6,245 लोगों की राय ली गई है. 

इस सर्वे में सवाल किया गया कि हिमाचल चुनाव में सबसे महत्वपूर्ण मुद्दा क्या है? इस सवाल के हैरान कर देने वाले जवाब मिले हैं. 49 फीसदी लोगों ने कहा कि बेरोजगारी सबसे बड़ा मुद्दा है. 15 प्रतिशत लोगों ने बिजली, सड़क, पानी को सबसे महत्वपूर्ण मुद्दा बताया. 7 प्रतिशत लोगों के लिए भ्रष्टाचार बड़ा मुद्दा है और 29 फीसदी लोग अन्य मुद्दों के साथ गए. 

हिमाचल चुनाव में सबसे महत्वपूर्ण मुद्दा क्या?  स्रोत- सी वोटर

बेरोजगारी-                    49%बिजली, सड़क, पानी-      15%भ्रष्टाचार-                         7%अन्य-                            29%

नोट- abp न्यूज़ के लिए ये ओपिनियन पोल सी-वोटर ने किया है. आज के इस ओपिनियन पोल में सभी जातियों के लोगों से उनकी राय जानी गई है. इस सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है. सर्वे के नतीजे पूरी तरह से लोगों से की गई बातचीत और उनके द्वारा व्यक्त की गई राय पर आधारित हैं. इसके लिए abp न्यूज़ ज़िम्मेदार नहीं है.  

ये भी पढ़ें- 

Assembly Election 2022: नामांकन के आखिरी दिन तक वोटर करा सकेंगे रजिस्ट्रेशन, चुनाव आयोग ने किया एलान