Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा के तहत आने वाले ज्वाली विधानसभा क्षेत्र में बेरोजगार युवक ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का ही काफिला रुकवा दिया. मुख्यमंत्री जब कांगड़ा से मनाली की तरफ जा रहे थे, तभी अचानक एक युवा रास्ते में मुख्यमंत्री की गाड़ी की तरफ इशारा करने लगा.

यह देखकर मुख्यमंत्री ने गाड़ी रुकवा दी. इस दौरान मुख्यमंत्री की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों के हाथ-पैर फूल गए. करीब सात सेकंड तक युवक मुख्यमंत्री के पास अकेला ही खड़ा रहा. सिक्योरिटी में जवानों को यहां आने में इतना वक्त लग गया. इसके बाद युवक ने मुख्यमंत्री से जब अपनी बात कह दी, तो एक जवान ने युवक को धक्का देकर किनारे हटाया.

काफिला रोकने वाले युवा ने क्या कहा?

मौके पर ही मौजूद अन्य युवाओं ने इसका वीडियो अपने मोबाइल फोन पर शूट किया. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में अन्य युवक काफिला रोकने वाले युवक की तारीफ करते हुए भी सुनाई दे रहे हैं.

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का काफिला रोकने वाले युवक की ओर से एक वीडियो भी जारी किया गया है. वीडियो में युवक अपना नाम गुरमीत सिंह बता रहा है, जो ज्वाली का रहने वाला है. युवक का कहना है कि वह वेटरनरी फार्मासिस्ट है और बेरोजगार है. युवक के मुताबिक, विभाग में पद खाली पड़े हुए हैं. उन्होंने राज्य सरकार से मुख्यमंत्री से इन पदों को भरने की मांग उठाई है. युवक ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बात सुनकर समाधान का आश्वासन दिया है. इसके लिए गुरमीत सिंह ने मुख्यमंत्री का आभारी व्यक्त किया है.

हिमाचल में गंभीर मुद्दा है बेरोजगारी

गौर हो कि हिमाचल प्रदेश में बेरोजगारी की दर 4.4 फीसदी है. राज्य के अलग-अलग विभागों में कई पद खाली पड़े हुए हैं. सत्ता में आने से पहले कांग्रेस ने पहले ही कैबिनेट में एक लाख रोजगार देने का वादा किया था. पांच सालों में पांच लाख रोजगार देने की बात कही गई है. यह युवा राज्य सरकार से अपना अधिकार मांग रहे हैं. विधानसभा में सरकार की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश सरकार ने डेढ़ साल में 31 जुलाई, 2024 तक सरकारी और निजी क्षेत्र में 34 हजार 980 लोगों को रोजगार दिया है. 

इसे भी पढ़ें: दिल्ली विधानसभा चुनाव में स्टार प्रचारक बने हिमाचल के ये 3 नेता, कांग्रेस से सिर्फ CM सुक्खू को जगह